विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 18, 2023

सूरजपुर : ट्यूशन से लौटते समय नदी में नहाने गया 14 साल का बच्चा डूबा, रेस्क्यू में जुटी टीम

नहाने के दौरान अचानक आयुष नदी के तेज बहाव में बहकर गुम हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर सूरजपुर नगर सेना के गोताखोरों और थाना बिश्रामपुर पुलिस की मौजूदगी में तलाशी अभियान शुरू किया जो अभी भी जारी है.

Read Time: 3 min
सूरजपुर : ट्यूशन से लौटते समय नदी में नहाने गया 14 साल का बच्चा डूबा, रेस्क्यू में जुटी टीम
सूरजपुर में डूबे बच्चे की तलाश जारी

सूरजपुर : बिश्रामपुर थाना के ग्राम सतपता में किराए के मकान में रहकर आठवीं कक्षा की पढ़ाई करने वाला छात्र अपने दो साथियों के साथ डेडरी स्थित एनीकट में गया था. इस दौरान नहाने गए दो साथियों को देखकर वह भी नहाने के लिए नदी के गहरे पानी में चला गया, जहां अचानक से वह डूबने लगा. उसे डूबता देख दूसरे साथियों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिश्रामपुर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम घटना स्थल पर पहुंच बच्चे की तलाश में जुटी है.

दरअसल सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र के सिरकोतगा में रहने वाले रमेश चौहान बच्चों की पढ़ाई को लेकर परिवार के साथ ग्राम पंचायत सतपता में किराए के मकान में रहते थे. यहां उन्होंने अपने दोनों बच्चों का एडमिशन कॉन्वेंट स्कूल बिश्रामपुर में कराया था. त्योहार के कारण स्कूलों में छुट्टी होने के चलते करीब 9 बजे के आसपास उनका 14 वर्षीय पुत्र आयुष, जो आठवीं कक्षा का छात्र था, ट्यूशन घर लौटते वक्त अपने अन्य साथियों के साथ डेडरी स्थित एनीकट में नहाने चला गया.

यह भी पढ़ें : बिलासपुर : जादू-टोना के शक में पड़ोसी महिला के घर में घुसकर की मारपीट, केस दर्ज

सदमे में बच्चे के माता-पिता
 

यहां नहाने के दौरान अचानक आयुष नदी के तेज बहाव में बहकर गुम हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर सूरजपुर नगर सेना के गोताखोरों और थाना बिश्रामपुर पुलिस की मौजूदगी में तलाशी अभियान शुरू किया जो अभी भी जारी है.

बच्चे के नदी में डूबने की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार और माता-पिता सदमे में हैं. परिजनों के आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सुकमा : नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 5 किलो आईईडी को सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

सुबह फिर शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन
परिजन नदी में डूबे बच्चे के सुरक्षित मिल जाने की आस लगाए हुए हैं. फिलहाल शाम हो जाने और अंधेरा होने की वजह से आयुष को ढूंढ़ने में दिक्कतें आ रही हैं. लिहाजा रेस्क्यू ऑपरेशन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है जिसे कल सुबह फिर से शुरू किया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close