Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ से 23 जनवरी 2025 को बड़ी खबरें सामने आई हैं. बीते कुछ दिनों से यहां का अहम मुद्दा नक्सलवाद (Naxal Operation) बना हुआ है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार सफल कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में सुकमा जिले के जंगलों में नक्सलियों के ठिकाने पर कोबरा और CRPF की बड़ी छापेमारी हुई, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए. दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो किलोग्राम आईईडी (IED) विस्फोटक बरामद किया है. रायपुर से अवैध संबंध बनाने के मामले में मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया है. इन सबके बीच एक अच्छी खबर सामने आई कि इस बार दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीगढ़ की जनजातीय परंपराओं और रामनामी समुदाय की झलक दिखेगी. आइए आपको इन सब मामलों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
छत्तीसगढ़ की 23 जनवरी 2025 की बड़ी खबरें:-
सुकमा में नक्सलियों के ठिकाने पर कोबरा और CRPF की छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदसुकमा जिले में कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने जंगल के बीच से नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमरी कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. कोबरा की 203 और सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन के जवानों ने यह कार्रवाई की है. मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री, विस्फोटक और उपकरण बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने वहां डंप यार्ड बना रखा था. उनके ठिकाने से जनरेटर भी बरामद किया गया है.
पूरी खबर पढ़ें: https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/cobra-and-crpf-recovered-explosives-from-naxalite-hideouts-in-raid-sukuma-7537777
पंचायत चुनाव में आरक्षित सीट पर आदिवासी महिला को चुनाव लड़ने से रोकने का आदेश देकर फंस गए रिटर्निंग ऑफिसरप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों में गैर-आदिवासी से विवाह करने के बाद आदिवासी महिला आरक्षण सीट पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का आदेश जारी करने के मामले में एक रिटर्निंग ऑफिसर फंस गए. जनपद पंचायत कटेकल्याण रिटर्निंग ऑफिसर ने आयोग का निर्देश देते हुए आदेश जारी कर दिया, जबकि आयोग कि तरफ से ऐसा कोई भी आदेश जारी नही हुआ है. हंगामे के बाद रिटर्निंग आफिसर कटेकल्याण आशा नेताम को आदेश को निरस्त कर दूसरा आदेश जारी करना पड़ा.
दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली साजिश की गई नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो किलो IED किया बरामददंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने दो किलो आईईडी विस्फोटक लगाया था. इसको बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन इसे बरामद किया है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में लगातार सुरक्षाबलों को नक्सल के खिलाफ मुहिम जारी है.सुरक्षाबलों ने सुरथाना अरनपुर क्षेत्र में अरनपुर मुख्य मार्ग से लगभग 5 किमी दूर ग्राम समेल से बर्रेम जाने वाले मार्ग में 2 किलोग्राम आईईडी प्रेशर विस्फोटक बरामद किया है.
पूरी खबर पढ़ें: https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/major-naxalite-conspiracy-failed-security-forces-recovered-2-kg-ied-in-dantewada-7539997
बीजापुर से 50 किलो IED बम किया गया डिफ्यूजनक्सलियों के खिलाफ लगातार जारी ऑपरेशन से माओवादियों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. जवानों को निशाना बनाने के लिए जगह-जगह आईडी बम लगा रहे हैं. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए बीजापुर के बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग में तिम्मापुर के पास 50 किलोग्राम का IED बम लगा रखा था, जिसे बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर दिखेगी छत्तीगढ़ की जनजातीय परंपराओं और रामनामी समुदाय की झलकगणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ प्रदेश का भी एक टैब्ल्यू शामिल होगा. यह झांकी छत्तीसगढ़ के लोक जीवन, रीति-रिवाजों और परंपराओं को दर्शाते हुए राज्य की अनूठी सांस्कृतिक पहचान को प्रस्तुत कर रही है.
ये भी पढ़ें :- ई-चालान नहीं भरा तो क्या ही होगा... आप भी सोचते है ऐसा ? अब रद्द हो सकता है लाइसेंस
रायपुर में मां-बेटी की हत्या, नाबालिग की लाश से किया रेपरायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां और बेटी के दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी लिव-इन पार्टनर हैं. आरोपी ने महिला से अवैध संबंधों के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मां और बेटी की हत्या दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई थी.
ये भी पढ़ें :- Girl Suicide: नाबालिग बच्ची ने लगा ली फांसी, अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन तो डॉक्टर ने किया मृत घोषित