2nd State Mining Ministers' Conference: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी (Auction of Non-Coal Core Mineral Blocks) के लिए एक और राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) मिला है. केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी (Union Minister of Mines, Coal and Parliamentary Affairs Pralhad Joshi) ने आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य खनन मंत्री सम्मेलन (State Mining Ministers' Conference) में गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को देशभर में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए दूसरे पुरस्कार से नवाजा है. यह पुरस्कार भारत सरकार के खनन मंत्रालय द्वारा दिया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने इस उपलब्धि के लिए खनिज विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
Accolades for #Auction :
— Ministry of Mines (@MinesMinIndia) January 23, 2024
Best Practices in Mining sector has been applauded by @MinesMinIndia. During the 2nd State Mining Ministers' Conference Chhattisgarh, Andhra Pradesh and Karnataka were also felicitated for their contribution in Mineral Block Auction for FY 2022-23.… pic.twitter.com/fvDyS01hIN
वर्ष 2015 के बाद छत्तीसगढ़ में ई-ऑक्शन के जरिए कुल 35 आबंटित गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों में से 20 खनिज ब्लॉकों का आबंटन वर्ष 2022-23 में किया गया है. इनमें दो चूना पत्थर, 9 लौह अयस्क, 5 बाक्साइट ब्लॉक्स एवं 2 निकल-क्रोमियम-प्लेटिनम-ग्रुप ऑफ एलीमेंट एवं 2 ग्रेफाइट खनिज सहित कुल 20 ब्लॉक्स का ई-ऑक्शन के माध्यम से खनिज पट्टा-कांपोजिट लायसेंस आबंटन किया गया. छत्तीसगढ़ में बहुमूल्य एवं सामरिक महत्व के खनिजों के अन्वेषण एवं दोहन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सितंबर, 2022 में राष्ट्रीय स्तर का स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस कराया गया था.
इसी प्रकार राज्य में प्रथम बार लौह अयस्क, बॉक्साइड एवं ग्रेफाईट ब्लॉक्स का आबंटन भी सफलतापूर्वक किया गया है। उन्होंने बताया कि 20 खनिज ब्लॉकों के सफल आबंटन से रायल्टी, डीएमएफ, एनएमईटी, पर्यावरण एवं अधोसंरचना उपकर के अतिरिक्त लगभग 43,700 करोड़ रूपए की आय बतौर प्रीमियम राज्य को होगी.
यह भी पढ़ें : खनिज ब्लॉक की नीलामी में MP को मिला पुरस्कार, CM मोहन यादव ने कहा-फिर नंबर 1 बना अपना मध्यप्रदेश