Naxalite planted IED: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले (Naxalite Area Narayanpur) में आईईडी (IED) की चपेट में आकर आयरन ओर माइंस (IED Blast in Iron Ore Mines Area) में काम करने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक अन्य घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई आयरन ओर खदान क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से मजदूर रितेश गागड़ा (21) और श्रवण कुमार (24) की मौत हो गई और उमेश राणा घायल हो गया. बताया जा रहा कि इस आईईडी को चुनाव के दौरान रक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि आमदई स्थित लौह अयस्क खदान में काम करने वाले मजदूर रोज की तरह शुक्रवार सुबह काम रहे थे. जब वे खदान क्षेत्र में थे तभी एक मजदूर का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया. इससे विस्फोट हो गया और घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया.
खदान का नक्सली कर रहे विरोध
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. जिसके बाद में पुलिस ने रितेश का शव और घायल उमेश को घटनास्थल से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद लापता अन्य मजदूर श्रवण की तलाश की गई तो कुछ दूरी पर उसका भी शव बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि घटना जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खदान में हुई है. निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आमदई घाटी में लौह अयस्क खदान आवंटित किया गया है. जिसका नक्सली लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें - CG News: पहले अपने दोस्त का किया कत्ल फिर अंतिम संस्कार में हुआ शामिल! पुलिस ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें - 'वाह रे विकास का हाल'! जिला मुख्यालय बने 24 साल बीत गए, नहीं बदली सड़कों की सूरत....