
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattishgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई. प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक रामानुजगंज विधानसभा (Ramanujganj Assembly Seat) बलरामपुर जिले की हाईप्रोफाइल सीट है. इस सीट पर भाजपा (BJP) ने रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) पर ही दांव खेला, तो कांग्रेस ने सिटिंग विधायक बृहस्पति सिंह का टिकट काट अंबिकापुर महापौर डॉक्टर अजय तिर्की (Dr. Ajay Tirkey) पर दांव लगाया है.
क्षेत्र के लोग लगा रहे हैं अपने - अपने आंकड़े
क्षेत्र के लोग यहां पर प्रत्याशियों की हार-जीत के अपने-अपने गुणा भाग लगा रहे हैं. यहां के चौक चौराहे पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी के हार जीत का अनुमान लगाए जा रहे हैं. रामानुजगंज विधानसभा की अगर बात की जाए, तो यहां 83.51% मतदान हुआ है. पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हुआ, कहीं से भी किसी प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई है.
दोनों पार्टियों को डर है भितरघात का
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने काफी मेहनत की है, लेकिन दोनों ही पार्टी को भीतरघात का डर लगा हुआ है. इस बीच भाजपा-कांग्रेस दोनों दल के समर्थकों का मानना है कि भीतरघात से नुकसान हो सकता है. ऐसा सिर्फ यहां नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में दोनों प्रमुख दलों को भितरघात का डर सता रहा है.
ये भी पढ़ें CG News: किराए पर लिए गए 7 ट्रकों पर कांट्रेक्टर ने जमा लिया कब्जा, जानिए फिर वाहन मालिक ने क्या किया
आसान नहीं दिख रही है किसी भी पार्टी की राह
रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के बीच जिस प्रकार कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है. किसी भी क्षेत्र से किसी को एकतरफा बहुमत नहीं मिलने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. किसी पंचायत में भाजपा की बढ़त मानी जा रही है, तो किसी पंचायत में कांग्रेस की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है. लोगों के लिए बहुमत का अनुमान लगाना काफी कठिन हो रहा है कि किस राजनीतिक दल के प्रत्याशी को यहां विजय मिलेगी.