विज्ञापन

अब मोबाइल ऐप से लगेगी हाज़िरी, छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों पर रहेगी सीधी डिजिटल नजर

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों और छात्रों की हाज़िरी मोबाइल ऐप से दर्ज होगी. सरकार का दावा है कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा.

अब मोबाइल ऐप से लगेगी हाज़िरी, छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों पर रहेगी सीधी डिजिटल नजर

CG News: छत्तीसगढ़ में अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने “विद्या समीक्षा केंद्र” ऐप को प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया है. अब तक यह व्यवस्था प्रदेश के 7 जिलों में लागू थी, जहां इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. इसी अनुभव के आधार पर राज्य सरकार ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया है.

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की नियमितता और जवाबदेही सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है. ‘विद्या समीक्षा केंद्र' ऐप से यह स्पष्ट हो जाएगा कि शिक्षक और विद्यार्थी समय पर स्कूल आ रहे हैं या नहीं. इससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और पढ़ाई का माहौल मजबूत होगा. 

Read Also: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का हर चौथा पद खाली! विधानसभा में किसने खोली पोल, जिलावार स्थिति देखें

शिक्षा विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें. राज्य शासन का मानना है कि इस नई व्यवस्था से स्कूलों में अनुशासन बढ़ेगा और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. 

Chhattisgarh News Attendance Through Vidya Samiksha Kendra App

Chhattisgarh News Attendance Through Vidya Samiksha Kendra App

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कमी: एक नजर

  • कुल स्वीकृत पद (सहायक शिक्षक + शिक्षक): 1,27,920

  • कुल रिक्त पद: 32,677

  • रिक्त पदों का प्रतिशत: 25% से अधिक

  • हर चौथा शिक्षक पद खाली

पदवार स्थिति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close