
Chhattisgarh Top News Today: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त जारी कर दी. छत्तीसगढ़ के जंगलों में फैल रही आग ने चिंता बढ़ा दी है. वहीं, छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महिलाओं ने पलाश, पालक और हल्दी के रंगों का इस्तेमाल कर हर्बल गुलाल तैयार किया है. इसके अलावा पढ़ें राज्य की और भी खबरें...
सीएम साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त जारी कर दी है. रायपुर में महतारी वंदन सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय महिला मड़ई के आयोजन के दौरान यह किश्त जारी की है. इस तरह उन्होंने 605 करोड़ रुपये से अधिक की राशि महिला हितग्राहियों को जारी की.
मुंह बोले भाई-बहन के साथ पिकनिक मनाने गई युवती के साथ रेप
बलरामपुर जिले में वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के खरहरा नदी पिकनिक स्पॉट पर एक युवती के साथ तीन आरोपियों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता अपने मुंह बोले भाई और बहनों के साथ घूमने गई थी. वहां पर आरोपियों ने भाई-बहन को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया.
यहां पढ़ें पूरी खबर- मुंह बोले भाई-बहन के साथ पिकनिक मनाने गई युवती के साथ रेप, पहले से मौजूद दरिंदों ने दिया घटना को अंजाम
पालक, पलाश और हल्दी से बनाया हर्बल गुलाल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की महिलाओं ने पलाश, पालक और हल्दी के रंगों का इस्तेमाल कर हर्बल गुलाल तैयार किया है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
यहां पढ़ें पूरी खबर- पालक, पलाश और हल्दी से बनाया हर्बल गुलाल, महिलाओं की अनूठी पहल की हो रही खूब तारीफ
छत्तीसगढ़ का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट
भिलाई में प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है. इससे 15 मेगावॉट की बिजली प्रोड्यूस होगी. यह सोलर पॉवर प्लांट भिलाई स्टील प्लांट के मरोदा टैंक-1 में एनएसपीसीएल की देखरेख में तैयार किया जा रहा है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट, भिलाई इस्पात संयंत्र में आएगी ग्रीन एनर्जी की नई क्रांति, जानें इसकी खासियत
पति DSP, लेकिन खेती कर ऐसे कमा रहीं लाखों
अदिति कश्यप जो छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले की रहने वाली है. 50 साल की अदिति कश्यप अपने मायके और ससुराल की करीब 70 एकड़ जमीन पर वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर रही हैं. साथ ही इस काम से लाखों रुपये भी कमा रही हैं.
यहां पढ़ें पूरी खबर- पति DSP, फिर भी खेती को क्यों बनाई पहचान, कौन हैं लाखों कमाने वाली अदिति कश्यप ?
बकरी चराने से लेकर करोड़पति तक का सफर
एक समय बकरी चराने और गरीबी से जूझने वाली फूलबासन आज 8 लाख से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी हैं. बता दें कि फूलबासन बाई यादव का जन्म राजनांदगांव जिले के सुकुलदैहान गांव में हुआ. गरीब परिवार में जन्मी फूलबासन की छोटी उम्र में शादी हो गई. शादी के बाद भी घर की आर्थिक स्थिति खराब थी.
यहां पढ़ें पूरी खबर- बकरी चराने से लेकर करोड़पति तक का सफर, छत्तीसगढ़ की इस महिला ने कैसे बदली तकदीर ?
जशपुर के जंगलों में लगी आग
जशपुर जिले के कुनकुरी वनपरिक्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. जंगलों में महुआ एकत्र करने के दौरान आग लगाई जा रही है, जिससे वनस्पति नष्ट हो रही है और वन्य जीवों पर भी खतरा बढ़ रहा है. मामले को लेकर कुनकुरी के रेंजर सुरेंद्र होता ने बताया कि ग्रामीण महुआ के पेड़ों के नीचे आग लगा देते हैं, ताकि सूखे पत्ते और कचरा जल जाए.
यहां पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ के जंगलों में क्यों फ़ैल रही आग ? वन्यजीवों और वनस्पति पर खतरा मंडराया