विज्ञापन

छत्तीसगढ़ को मिली 240 ई-बसें, इन शहरों में दौड़ेंगी, जानें कहां कितनी मिली?

Chhattisgarh News: राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के भेजे गए प्रस्ताव पर भारत सरकार ने  रायपुर, बिलासपुर, कोरबा ,दुर्ग-भिलाई और कोरबा के लिए  ई-बसें स्वीकृत की हैं.

छत्तीसगढ़ को मिली 240 ई-बसें, इन शहरों में दौड़ेंगी, जानें कहां कितनी मिली?

E-Buses In Chhattisgarh : भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक परिवहन के लिए 240 ई-बसों की स्वीकृति दी है. इन बसों का संचालन राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में किया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू की गई है. 

वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी

उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन सेवा की इस अभिनव योजना में केंद्र सरकार द्वारा शहरों को बसों की खरीद और उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इसका एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डिपो जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी खर्च किया जाएगा. योजना के अंतर्गत तीन तरह की बसें स्टैंडर्ड, मीडियम और मिनी चलाई जाएंगी. विभिन्न राज्यों में शहरों की जनसंख्या के आधार पर बसों की संख्या निर्धारित की गई है.

भारत सरकार ने रायपुर के लिए 100, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बसें स्वीकृत की हैं.  ई-बस सेवा प्रारंभ होने से छत्तीसगढ़ के शहरों में कम कार्बन उत्सर्जन से वायु गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण का संरक्षण होगा. कम ऊर्जा खपत और बेहतर ईंधन दक्षता के साथ ही नागरिकों को आरामदायक आवागमन की सुविधा सुलभ होगी.

उप मुख्यमंत्री साव ने बताया कि भारत सरकार की पीएम ई-बस सेवा योजना राज्यों को मिलने वाली केंद्रीय सहायता को पारदर्शिता और उनके प्रदर्शन से जोड़ने की कोशिश का हिस्सा है. इसे शहरों में मेट्रो के विकल्प या उसके सहयोगी साधन के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि लोगों को किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा मिले. 

चार श्रेणियों में बांटा गया

योजना के तहत शहरों को जनसंख्या के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है. 20 लाख से 40 लाख तक की आबादी वाले शहरों को 150, दस से बीस लाख और पांच से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों को 100-100 तथा पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों को 50 ई-बसों की पात्रता है.

इसके आधार पर रायपुर को 100 मीडियम ई-बसों, दुर्ग-भिलाई को 50 मीडियम ई-बसों, बिलासपुर को 35 मीडियम और 15 मिनी ई-बसों, कोरबा को 20 मीडियम और 20 मिनी ई-बसों की स्वीकृति मिली है.

ये भी पढ़ें 

 ये है शर्त

बसों का क्रय और संचालन एजेंसी का चयन भारत सरकार करेगी. एजेंसी को केंद्रीय सहायता सुनिश्चित किलोमीटर संचालन के आधार पर दी जाएगी. अगर बसें इससे कम किलोमीटर चलती हैं तो केंद्रीय सहायता उसी के अनुपात में कम हो जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा शहरों के प्रदर्शन के आधार पर पैसा दिया जाएगा. पीएम ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत हर तीन महीने में बसों के संचालन का हिसाब-किताब देना होगा. योजना की सामान्य शर्तों में यह भी शामिल है कि प्रोजेक्ट के तहत दिए जाने वाले पैसे का थर्ड पार्टी ऑडिट अनिवार्य होगा, ताकि पूरी पारदर्शिता रहे.

ये भी पढ़ें अबूझमाड़ के धुर नक्सलगढ़ में पहली बार पहुंचे सरकार के मंत्री, ग्रामीणों से किया ये वादा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
CG: अबूझमाड़ के धुर नक्सलगढ़ में पहली बार पहुंचे सरकार के मंत्री, ग्रामीणों से किया ये वादा 
छत्तीसगढ़ को मिली 240 ई-बसें, इन शहरों में दौड़ेंगी, जानें कहां कितनी मिली?
Durg Man commits suicide after dispute over loud music in Ganesh pandal
Next Article
पंडाल में बज रहे DJ से परेशान शख्स ने दी जान, पुलिस हस्तक्षेप के बाद भी 'शोर' मचने पर कर ली खुदकुशी
Close