(Photo- Devendra Pandey) (Content- Ambu Sharma)
अनोखा मंदिर: जहां रात रुकने वाला सुबह का सूरज नहीं देख पाता
प्राचीन काल से ही मंदिरों का एक विशाल इतिहास है. लोगों की आस्था के साथ ही कई कहानियां और रहस्य भी शामिल हैं.
ऐसा ही एक रहस्य मध्य प्रदेश खोडेनाथ शिव बाबा मंदिर का भी है.
दावा है कि ये दुनिया का एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां रात रुकने वाला सुबह नहीं देख पाता है. ऐसी अनेक घटनाएं घटित हो चुकी हैं.
ये मंदिर सिंगरौली जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित कसर गांव के 2500 फीट ऊंचे पर्वतों के शिखर पर स्थित है.
ऊंचे पहाड़ी पर विराजमान खोडेनाथ शिव बाबा की पहरेदारी कोई और नहीं बल्कि पर्वत पर आसीन मधुमक्खियां और नाग देव करतें है.
यहां बाबा को जलाभिषेक और उनके दर्शन के लिए हर भक्त आतुर रहता है. मान्यता है कि बाबा से मांगी हर मुराद पूरी हो जाती है.
इस मंदिर से जुड़े रहस्यों से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है.
और देखें
छत्तीसगढ़ में ऐसा जलप्रलय अरसे बाद दिखा, रायपुर से दंतेवाड़ा तक बरसी आफत
Click Here