विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हटाए दो कलेक्टर सहित कई बड़े अधिकारी

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण बताते हुए लिखा है कि ये सभी चुनाव कार्यों में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे. सभी अधिकारियों को तुरंत अपने कनिष्ठ अधिकारी को चार्ज सौंपने के लिए कहा गया है.

छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हटाए दो कलेक्टर सहित कई बड़े अधिकारी
चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ (Chhattisgarh) में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और इसके तीसरे दिन ही केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के दो कलेक्टरों, तीन पुलिस अधीक्षकों (SP) और दो एडिशनल एसपी (Add SP) को हटा दिया है.

बिलासपुर और रायगढ़ के कलेक्टरों को गया हटाया

हटाए जाने वाले कलेक्टरों में बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिंह शामिल है. साथ ही दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनंदगांव एसपी अभिषेक मीणा को भी हटाया गया है. निर्वाचन आयोग ने इसके अलावा दो एडिशनल एसपी को भी हटाया है जिनमें एक बिलासपुर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:सूचना देने में की लापरवाही, अधिकारियों पर लगा 85 लाख रुपए का जुर्माना, जानें क्या हैं नियम

कार्यों में नहीं दिखा रहे थे दिलचस्पी

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण बताते हुए लिखा है कि ये सभी चुनाव कार्यों में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे.
सभी अधिकारियों को तुरंत अपने कनिष्ठ अधिकारी को चार्ज सौंपने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन -तीन नामों का पैनल मंगाया है. उसमें से एक पैनल में से एक जिले के कलेक्टर का नाम और दूसरे पैनल में से किसी एक जिले के कलेक्टर का नाम फाइनल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh News : 'BJP-कांग्रेस का ऐसा कोई सगा नहीं, जिनको इन्होंने ठगा नहीं...' अमित जोगी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close