Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल बढ़ चुकी है. 'जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़' ने भी चुनावी मैदान में अपनी तैयारियां बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ के पिछली बार के चुनावों में पार्टी ने अपना काफी दबदबा कायम किया था. पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित जोगी बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की, इस दौरान अमित जोगी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. वही अमित जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Ratlam News : GRP की कार्रवाई में धराया ज्वेलरी तस्कर, पिछले महीने पुलिस ने पकड़ा था ₹8 करोड़ का 13 किलो सोना
हमने खून-पसीना एक करके बनाई पार्टी
यह कार्यक्रम राजनांदगांव शहर के महावीर चौक में आयोजित किया गया था. इस दौरान अमित जोगी ने कहा, 'मेरे पिता ने खून-पसीना एक करके इस पार्टी को बनाया था. हमारी पार्टी मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी है.' जोगी ने भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल भाजपा और 5 साल कांग्रेस को मौका दिया है. अब हमारी बारी है और इस बार जनता हमें चुनेगी. हमारी पार्टी प्रदेश के 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी अब तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों अब क्षेत्र का दौरा कर रही हैं और अपने-अपनी पार्टियों के जीत के दावे कर रही हैं. बहरहाल देखना होगा कि क्षेत्र की जनता जनार्दन सत्ता की चाबी किसको सौंपती है और 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनती है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पितृपक्ष की वजह से कांग्रेस की लिस्ट नहीं आई या बात कुछ और है?