Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे के ऊपर जमकर हमला कर रहे हैं. वहीं, कुछ नेता अपनी पार्टी के नेताओं की तारफी में कसीदे पढ़ रहे हैं. इस तरह केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh) "रमन नहीं राम" है.
किया नामांकन
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr Raman Singh) भाजपा प्रत्याशी भइयालाल राजवाड़े का नामांकन जमा करने गुरुवार को बैकुन्ठपुर पहुंचे हुए थे. इस दौरान खरवत मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन जमा किया. बता दें कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं.
दो चरणों में हैं चुनाव
छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा का चुनाव होना है, पहले चरण में 7 नवंबर तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. ऐसे में गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह की मौजूदगी में बैकुन्ठपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया.
ये भी पढ़ें:CG Election 2023: बीजेपी नेता का राहुल व प्रियंका पर प्रहार, बोले- पहले अपनी जाति बताएं फिर जाति जनगणना की करें बात
कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी के नेताओं ने कहा कि गोठान का हाल बेहाल है. 13 सौ करोड़ का घोटाला गोठान में हुआ है. बीजेपी नेताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों में बैकुन्ठपुर का कितना विकास हुआ है, यह आप सब देख रहे हैं. बैकुन्ठपुर विधानसभा से भइयालाल राजवाड़े की जीत तय है. उन्होंने कहा कि बैकुन्ठपुर में ही चाउर वाले बाबा के नाम से सबसे पहले मुझे पुकारा गया था. उन्होंने कहा कि वर्षों बाद ऐसा जूलूस देखा है. ऐसा लगता है कि भइयालाल का विजय जूलूस निकला है.