विज्ञापन
Story ProgressBack

CG Election: बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को दी चुनौती, बोले- 'मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें और जीतकर दिखाएं बघेल'

Chhattisgarh vidhan sabha chunav 2023: बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, 'मैं सीएम के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा. चुनाव आयोग में शिकायत कर उनके बयानों पर रोक लगाने की मांग करूंगा.'

Read Time: 4 min
CG Election: बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को दी चुनौती, बोले- 'मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें और जीतकर दिखाएं बघेल'
बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री बगेल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया आरोप
रायपुर:

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) दक्षिण विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान कथित हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की टिप्पणी से नाराज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने बघेल को राज्य के किसी भी विधानसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. साथ ही बृजमोहन ने मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.

बघेल ने कहा -बृजमोहन के सामने किसी दूसरे को 'गुंडा' कहना इस शब्द का अपमान

शुक्रवार को मुख्यमंत्री बघेल ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, 'बृजमोहन के सामने किसी दूसरे को गुंडा कहना मतलब गुंडा शब्द का अपमान करना है,'

दरअसल, बीजेपी नेता ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुख्यमंत्री कहते हैं कि बृजमोहन ने हार से बचने के लिए यह नाटक किया है तो मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देता हूं कि स्थान वो तय कर लें, जहां से वो चुनाव लड़ना चाहते हैं, मैं उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार हूं,'

बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया आरोप

अग्रवाल ने आरोप लगाया, 'जनसंपर्क के दौरान मुझ पर महापौर के निर्वाचन क्षेत्र अब्दुल रऊफ वार्ड में हमला किया गया. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने मुझे पीछे खींच लिया तो बड़ी दुर्घटना नहीं हो पाई. मैं सात बार का विधायक हूं, लेकिन इस हमले के बाद मुख्यमंत्री की जो प्रतिक्रिया आई वो बेहद हैरान करने वाली और गैर जिम्मेदाराना थी.' उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए दो शब्द बोलने की बजाय मुख्यमंत्री ने मुझ पर ही अपशब्दों का प्रयोग कर दिया और अपराधियों को संरक्षण देने के लिए खड़े हो गए.'

ये भी पढ़े: अमित शाह ने कांग्रेस पर मंडल आयोग की रिपोर्ट दबाने का लगाया आरोप, कहा- कांग्रेस ने किया था विरोध

बीजेपी नेता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस प्रकार की भाषा का मेरे विरुद्ध उपयोग कर रहे हैं उससे मैं बहुत आहत हूं और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करूंगा. मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराऊंगा.'

बृजमोहन अग्रवाल बोले- चुनाव प्रचार के दौरान मुझपर हमला किया गया

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक अग्रवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि जब वो राजधानी रायपुर में अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे तब उन पर हमला किया गया. अग्रवाल ने इस घटना को सुनियोजित और लक्षित घटना करार देते हुए कहा था कि जिन लोगों ने उन पर कथित तौर पर हमला किया, वो (कांग्रेस नेता और रायपुर महापौर) एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के सहयोगी हैं.

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और इस मामले में मोहम्मद साजिद खान उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया गया है. जमानती अपराध होने के कारण फिलहाल उसे मुचलके पर रिहा कर दिया गया है.

ये भी पढ़े:  नड्‌डा के हाथों बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, देखिए कांग्रेस के वचन पत्र पर कितना है भारी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close