CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) कबीरधाम जिले के प्रवास पर हैं. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) विजय शर्मा वनांचल क्षेत्र रेंगाखार के ग्राम खारा और निवासपुर पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत हुआ. ग्रामीणों के बीच उपमुख्यमंत्री ने सभा ली. पहले ही प्रवास में ग्रामीणों ने हैंडपंप, मंच सहित कई मांग कर दी. उन्होंने सारी मांगें पूरी करने का भरोसा दिया.
कदम बढ़ा दिया है
डिप्टी सीएम बनने के बाद विजय शर्मा अपने क्षेत्र में दौरे पर हैं. शुक्रवार को वे कबीरधाम के खारा और निवासपुर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव की सरकार मोदी की सभी गारंटी को पूरा करने में कदम बढ़ा दिया है, सरकार बनते ही राज्य के 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति दी है. किसानों को दो साल का धान का बोनस देकर वादा निभाया है उन्होंने कहा कि हम आप सभी को भरोसा दिलाते हैं कि हमारी सरकार मोदी की सभी गारंटी को पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें Raipur Crime News : फंदे पर लटका मिला पति-पत्नी और बच्ची का शव, पुलिस जांच में जुटी
ग्रामीणों ने की ये मांग
डिप्टी सीएम जब इस गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों की मांग पर निवासपुर में 4 लाख रुपए की लागत से मंच निर्माण, किसानों की मांग पर निवासपुर में धान खरीदी खोलने की घोषणा की. हैंडपम्प खनन करने के भी अफसरों को निर्देश दिए. इसके अलावा कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया है. बता दें कि उपमुख्यमंत्री आज दिन भर वनांचल के दौरे पर रहेंगे और रेंगाखार में रात्रि विश्राम करेंगे.
ये भी पढ़ें मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जशपुर पहुंचे CM साय, 110 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात