
Chhattisgarh Deputy CM Arun Saw: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को रायपुर में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बीते वर्षों में टैक्स सुधार के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं. पहले आयकर कानून में संशोधन हुआ और फिर 22 सितंबर से जीएसटी में बड़ा सुधार किया गया है. यह स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है जिसका केंद्र बिंदु गरीब, किसान और महिला वर्ग हैं.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि इन निर्णयों से आम जनता के जीवन में बड़े परिवर्तन आए हैं. कोरोना काल में जब पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, तब भारत ने न केवल अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर रखा बल्कि अपना स्वयं का वैक्सीन भी बनाया और देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में उपलब्ध कराया. साथ ही भारत ने 150 से अधिक देशों को वैक्सीन देने का कार्य भी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र देकर देश को नई दिशा दी है. “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” अभियान के माध्यम से देश आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. नवरात्रि के दौरान बाजारों में आई रौनक से यह स्पष्ट है कि कर सुधार की नीतियों से आम जनता को आर्थिक लाभ हुआ है. आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है.
ये भी पढ़ें: 'टैक्स नहीं भरने वालों को मत दो राशन', सचिव ने जारी किया आदेश, ग्रामीण बोले- खाने के पड़ जाएंगे लाले
विकसित भारत का निर्माण करेंगे
उपमुख्यमंत्री साव ने बताया कि स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए दो विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें स्वदेशी रील्स, भाषण, व्यापारी सम्मेलन, सेमिनार, पदयात्रा, विधानसभा स्तरीय सम्मेलन, महिला सम्मेलन और छोटे दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स से जुड़ी गतिविधियां शामिल होंगी. यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा. इसका बहुत बड़ा असर आत्मनिर्भर भारत को बनाने में होगा. इच्छा और दृढ़ संकल्प के साथ हम 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करेंगे. इसमें सबकी भूमिका होगी.
ये भी पढ़ें: दूल्हा बनने से पहले जली चिता, दिन में पूर्व पार्षद पति ने पीटा, रात को हो गई मौत, एक महीने बाद होनी थी शादी
ये भी पढ़ें: 'मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द
ये भी पढ़ें: कफ सिरप कंपनी का मालिक गोविंदन कोर्ट में गिड़गिड़ाया, कहा- मैं हार्ट पेशेंट, 10 दिन की रिमांड; खोलेगा ये राज