विज्ञापन

'टैक्‍स नहीं भरने वालों को मत दो राशन', सचिव ने जारी किया आदेश, ग्रामीण बोले- खाने के पड़ जाएंगे लाले

​​​​​​​No Tax No Ration: ग्राम पंचायत सचिव बेनूराम पांडे ने एक पत्र जारी कर मैनपुर सोसायटी के सेल्समैन को निर्देश दिया कि जिन हितग्राहियों ने ग्राम पंचायत का टैक्स नहीं भरा है, उन्हें बिना टैक्स रसीद दिखाए राशन नहीं दिया जाए. ग्रामीण इस आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

'टैक्‍स नहीं भरने वालों को मत दो राशन', सचिव ने जारी किया आदेश, ग्रामीण बोले- खाने के पड़ जाएंगे लाले

Mainpur Panchayat Secretary Controversial Order: छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की मैनपुर खुर्द ग्राम पंचायत के सचिव का तुगलकी फरमान सामने आया है. आदेश के अनुसार जो ग्रामीण पंचायत का टैक्स नहीं भरेंगे, उन्हें पीडीएस दुकान से राशन नहीं दिया जाएगा. सचिव के इस फरमान के बाद गांव के लोग हैरान हैं. उनका कहना है कि अगर, हमें राशन नहीं मिला तो खाने के लाले पड़ जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सचिव बेनूराम पांडे ने एक पत्र जारी कर मैनपुर सोसायटी के सेल्समैन को निर्देश दिया कि जिन हितग्राहियों ने ग्राम पंचायत का टैक्स नहीं भरा है, उन्हें बिना टैक्स रसीद दिखाए राशन नहीं दिया जाए. जल कर, प्रकाश कर, संपत्ति कर, धंधा कर और अन्य कर का भुगतान करने के बाद ही राशन दिया जाए.

ये भी पढ़ें:  DSP के साले उदित की कातिल पुलिस! बर्बरता की वजह से हुई मौत, यहां लगी थी गंभीर चोट, शॉर्ट पीएम में खुलासा

राशन नहीं रोका जा सकता

सचिव के इस फरमान से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है. लोगों का कहना है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत किसी भी हितग्राही को राशन देने से रोका नहीं जा सकता. यह गरीबों के हक पर चोट करने जैसा कदम है. ग्रामीणों ने इस आदेश को वापस लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: दूल्‍हा बनने से पहले जली च‍िता, दिन में पूर्व पार्षद पति ने पीटा, रात को हो गई मौत, एक महीने बाद होनी थी शादी

ये भी पढ़ें:  'मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द

ये भी पढ़ें:  कफ सिरप कंपनी का मालिक गोविंदन कोर्ट में गिड़गिड़ाया, कहा- मैं हार्ट पेशेंट, 10 दिन की रिमांड; खोलेगा ये राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close