Congress Second list Chhattisgarh: कांग्रेस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की. इस बार कांग्रेस (Congress Party) ने 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस सूची में जशपुर जिले (Jashpur District) के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने वर्तमान विधायकों को फिर से मौका दिया है.
ये दो विधायक तीसरी बार उतरेंगे मैदान में
कांग्रेस ने जशपुर विधायक विनय भगत और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज को भी फिर से टिकट दिया है. जशपुर से विनय कुमार भगत और कुनकुरी से यूडी मिंज तीसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Assembly Elections : पहले चरण के लिए अब तक 17 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, 7 नवंबर को वोटिंग
इन विधायकों को भी मिला टिकट
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों का ऐलान करते हुए छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया था. 90 विधानसभा सीटों वाली इस सीट पर पार्टी अभी तक 87 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन रविवार को कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
ये भी पढ़ें- CG Assembly Election 2023 : रमन सिंह की इलेक्शन कमीशन से मांग, आगे बढ़ाई जाए दूसरे चरण की मतदान तारीख