
Cg Civil Judge Junior Division Exam 2024 Today Admit Card-Time table-Guidelines: छत्तीसगढ़ सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Chhattisgarh Civil Judge Prelims Exam 2024) आज यानी 21 सितंबर 2025 को होगी. परीक्षा आज सुबह 10 बजे से एक पाली में आयोजित होगी, जो 12 बजे तक होगी. इसके लिए रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं रायपुर जिले में 38 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं. इसके लिए सीजीपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा आज
57 पदों पर भर्ती होगी. प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. जवाब लिखने के लिए दो घंटे का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी.
रायपुर में बनाए गए 38 परीक्षा केंद्र
राजधानी रायपुर सिविल जज परीक्षा के लिए 38 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 16,500 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे.
एग्जाम सेंटर पर क्या साथ ले जाएं क्या नहीं, जानिए डिटेल
- अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में पारदर्शी पानी की बोतल का ही उपयोग कर सकेंगे.
- घड़ी, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, पेजर अथवा अन्य संचार साधन परीक्षा केन्द्र पर प्रतिबंधित है.
- अभ्यर्थी केवल पतले सोल वाली चप्पल या स्लीपर पहनकर परीक्षा केंद्र पर जाएं.
- नजर के चश्मे के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के चश्मे गूगल/मेटा या अन्य डिजिटल ग्लासेस, गॉगल्स प्रतिबंधित है.
- काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरुन, बैंगनी, गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े और डिजाइनर कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
- महिला अभ्यर्थी सलवार-कुर्ती व चुनरी (दुपट्टा) पहन सकेंगी.
- विवाहित महिला अभ्यर्थियों को केवल एक नोज पिन और मंगलसूत्र पहनने की अनुमति दी गई है.