
MPPSC Result 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परिणाम में सतना जिले के रिमारी गांव के एक किसान बेटे विवेक सिंह का चयन डीएसपी पद पर हुआ है. 26 वर्षीय विवेक ने यह उपलब्धि चौथे प्रयास में हासिल की. उनका कहना है कि यह मंजिल नहीं, बल्कि IAS बनने की दिशा में एक पड़ाव है.
किसान का बेटा बना डीएसपी
विवेक के पिता देवलाल सिंह किसान हैं और मां राजकली गृहिणी. परिवार का गुजारा महज 4 एकड़ खेती से होता है. छोटे भाई विकास ने एमबीए किया है. वहीं विवेक की तैयारी के लिए मां-बाप ने खेतों में दिनरात मेहनत की.
विवेक ने सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
विवेक की प्रारंभिक पढ़ाई रिमारी के सरकारी स्कूल से हुई. हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की पढ़ाई शासकीय व्यंकट-1 से पूरी की. वर्ष 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक और इसके बाद जेएनयू से एमए की डिग्री हासिल की.
3 बार फेल… लेकिन नहीं मानी हार, चौथे प्रयास में MPPSC क्रैक कर बने DSP
दिल्ली में दो कमरों के मकान में चार साथियों के साथ रहते हुए विवेक सिंह ने यूपीएससी और एमपी पीएससी की तैयारी की. हालांकि पहले प्रयास में असफलता मिली, लेकिन दूसरे और तीसरे प्रयास में प्री परीक्षा पास की. वहीं चौथी प्रयास में आखिरकार सफलता हासिल की. विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय रिश्ते के भतीजे व असिस्टेंट प्रोफेसर सचिन सिंह को दिया. उन्होंने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर सचिन सिंह की मार्गदर्शन से आज इस मुकाम को हासिल किया. उन्होंने बताया कि यह मंजिल नहीं, बल्कि IAS बनने की दिशा में एक पड़ाव है.