विज्ञापन

Bhopal Divorce Case: पत्नी को अफसर बनाने वाला पति ही बन गया बोझ, कहा- ‘तुम्हारे साथ रहने में शर्मिंदगी होती है’

Bhopal Family Court news: महिला हाल ही में सब-इंस्पेक्टर बनी है. इसके तुरंत बाद उसने अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. उसका कहना है कि उसे पति के धोती-कुर्ता पहनने, सिर पर शिखा रखने और पुजारी होने से सामाजिक रूप से शर्मिंदगी महसूस होती है.

Bhopal Divorce Case: पत्नी को अफसर बनाने वाला पति ही बन गया बोझ, कहा- ‘तुम्हारे साथ रहने में शर्मिंदगी होती है’

Women Police Officer deny to live his poor husband: भोपाल फैमिली कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों, महत्वाकांक्षा और पहचान पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला एक पुलिस अफसर और उसके पति का है. जहां पुजारी पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पुलिस अफसर बनाने के लिए अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा उसकी पढ़ाई और तैयारी में लगा दिया, लेकिन पत्नी के पुलिस अफसर बनने के बाद  उसे तलाक का केस झेलना पड़ रहा है, क्योंकि पत्नी को अब उसकी वेशभूषा, उसका पेशा और उसकी पहचान शर्मनाक लगने लगी है.

महिला हाल ही में सब-इंस्पेक्टर बनी है. इसके तुरंत बाद उसने अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. उसका कहना है कि उसे पति के धोती-कुर्ता पहनने, सिर पर शिखा रखने और पुजारी होने से सामाजिक रूप से शर्मिंदगी महसूस होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

पति बताई ये कहानी

पति का कहना है कि शादी के वक्त पत्नी का सपना पुलिस में जाने का था, जिसे उसने पूरे मन से समर्थन दिया. वह मंदिर में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान कर परिवार चलाता था और उसी कमाई से पत्नी की कोचिंग, पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करवाई. इस दौरान पति-पत्नी तीन से चार साल तक साथ रहे. पत्नी ने परीक्षा पास की, ट्रेनिंग ली और नौकरी जॉइन की, लेकिन इसके साथ ही रिश्ते का रंग बदलने लगा.

इसलिए पति-पत्नी में बढ़ी तकरार

पत्नी ने पति से कहा कि वह शिखा कटवाए, पहनावा बदले और पुजारी जैसा दिखना छोड़े. पति ने मना किया यह कहते हुए कि उसका धर्म, उसका पहनावा और उसका काम उसकी पहचान है, जिसे वह त्याग नहीं सकता. इसके बाद पत्नी कोर्ट पहुंच गई. कई दौर की काउंसलिंग हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. फैमिली काउंसलर शैल अवस्थी के अनुसार, जब जीवनशैली और सामाजिक स्थिति में अचानक फर्क आता है, तब रिश्तों में टकराव बढ़ता ही है.

ये भी पढ़ें- Fake License Racket: भिंड में 3 लाख में फर्जी हथियार लाइसेंस का बड़ा खेल उजागर, सुरक्षा के लिए बढ़ा खतरा

उन्होंने कहा कि जब एक साथी तेजी से ऊपर जाता है और दूसरा वहीं रहता है, तो स्वीकार्यता कम होने लगती है. यही दूरी धीरे-धीरे रिश्ते को तोड़ देती है.” यह कहानी कानून की नहीं, इंसान की है. जहां सपने पूरे हुए… लेकिन रिश्ता टूट गया.

ये भी पढ़ें- CGPSC Scam: रसूखदारों ने 60-60 लाख रुपये में खरीदे थे पेपर, मैरिज पैलेस में रात भर रटवाए गए थे सवाल! गवाह का चौंकाने वाला खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close