विज्ञापन

Bijapur Naxal Encounter: मारे गए 31 नक्सलियों में 11 महिलाएं भी शामिल; हथियारों का जखीरा बरामद, अब चल रहा बड़ा सर्च ऑपरेशन

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए, जिनमें 11 महिलाएं शामिल थीं. इस मुठभेड़ में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 2 घायल हुए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मार्च 2026 तक राज्य को नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी.

Bijapur Naxal Encounter: मारे गए 31 नक्सलियों में 11 महिलाएं भी शामिल; हथियारों का जखीरा बरामद, अब चल रहा बड़ा सर्च ऑपरेशन
Bijapur Naxal Encounter: हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को सबसे बड़ा झटका देते हुए सुरक्षा बलों ने रविवार को राज्य के बीजापुर जिले में भीषण मुठभेड़ में 11 महिलाओं समेत 31 नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई और इतने ही घायल हुए.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 650 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने अलग-अलग दिशाओं से इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रवेश किया और 31 नक्सलियों को उनके ठिकाने पर ढेर कर दिया. इस कामयाबी के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 81 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जबकि 2024 में यह संख्या 219 होगी.

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ और देश में नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी. 
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि ताजा मुठभेड़ मद्देड़ और फरसेगढ़ थाना क्षेत्रों की सीमा पर एक जंगली पहाड़ी पर हुई, जब विभिन्न सुरक्षा बलों के जवान एक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ में मारे गए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समिति से संबंधित माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राज्य पुलिस इकाई जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने सात फरवरी को अभियान शुरू किया था. 

सुबह से चलती रही गोलीबारी

रविवार सुबह करीब आठ बजे इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के एक हिस्से की पहाड़ी पर भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. रुक-रुक कर चल रही गोलीबारी शाम करीब चार बजे तक चली. अधिकारी ने बताया, “अब तक मुठभेड़ स्थल से वर्दी पहने 11 महिलाओं समेत 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. 

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा घटनास्थल से एके-47, इंसास, एसएलआर और .303 राइफल तथा बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) समेत हथियारों का बड़ा जखीरा और विस्फोटक भी बरामद किया गया है. 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव और एसटीएफ के कांस्टेबल वासित रावटे शहीद हो गए और उनके पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया है. ध्रुव बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के निवासी थे, जबकि रावटे राज्य के बालोद जिले के रहने वाले थे. मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल जग्गू कलमू (डीआरजी) और गुलाब मंडावी (एसटीएफ) घायल हो गए. सुंदरराज ने बताया कि उन्हें हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया गया और वहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. 

इलाके में तलाशी अभियान जारी

उन्होंने बताया कि डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है. पिछले साल नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता को बरकरार रखते हुए इस साल के पहले 40 दिनों में बीजापुर समेत सात जिलों के घने जंगलों वाले बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद 65 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. 

अधिकारी ने बताया कि सरकार की मंशा और लोगों की इच्छा के अनुरूप बस्तर में तैनात राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों की विभिन्न इकाइयां मजबूत मनोबल और स्पष्ट लक्ष्यों के साथ शांति, सुरक्षा और विकास की स्थापना के लिए समर्पित भाव से काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, "शहीद जवानों का बलिदान हमारे संकल्प को पूरा करने की प्रेरणा देगा." 

क्या बोले सीएम? 

सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक राज्य को नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने कहा, "बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षा बल नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका सफाया कर रहे हैं. जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है, मैं उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं." 

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा शासन) के तहत पिछले 13 महीनों में राज्य में 282 नक्सली मारे गए, 1,033 गिरफ्तार हुए और 925 ने आत्मसमर्पण किया.

इसे भी पढ़ें- ‘झूठ और छल की राजनीति को नकार दिया...', दिल्ली में बीजेपी की जीत पर क्या बोले साय-रमन?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close