विज्ञापन

‘झूठ और छल की राजनीति को नकार दिया...’, दिल्ली में बीजेपी की जीत पर क्या बोले साय-रमन?

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. दोनों नेताओं ने भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ और छल की राजनीति को नकार दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की जीत बताई.

‘झूठ और छल की राजनीति को नकार दिया...’, दिल्ली में बीजेपी की जीत पर क्या बोले साय-रमन?

Delhi Election Result: दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी को भाजपा द्वारा करारी शिकस्त दिए जाने के बाद, छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मतदाताओं ने ‘आप-दा' सरकार को करारा जवाब दिया है, जिसने “भ्रष्टाचार, कुशासन और अराजकता” की सभी सीमाएं पार कर दी थीं. वहीं विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ और छल की राजनीति को नकार दिया है. 

भाजपा ने शनिवार को दिल्ली में आप का सफाया कर दिया और 26 साल से अधिक समय के बाद शहर में सत्ता में लौटी, और आप को करारा झटका दिया, जिसका शीर्ष नेतृत्व बिखर गया या मुश्किल से जीत पाया. 

साय ने अपनी पार्टी के प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की जीत बताया. 

क्या बोले साय? 

एक्स पर एक पोस्ट में साय ने लिखा, “दिल्ली के दिल में मोदी.” उन्होंने जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के कुशल मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और जनता के भाजपा में अटूट विश्वास की जीत है.”

उन्होंने कहा, "छल-कपट ज्यादा दिन नहीं चलता. दिल्ली में 'आप-दा' (आपदा) सरकार ने भ्रष्टाचार, कुशासन, झूठ और अराजकता की सारी हदें पार कर दी थीं. दिल्ली की जनता ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और राज्य को 'आप-दा-मुक्त' बनाया है." सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' को मूल मंत्र मानकर सभी वर्गों का ख्याल रख रहे हैं. इससे लोगों का भाजपा और प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भलीभांति जानती है कि विकास भाजपा से ही संभव है.  उन्होंने कहा, "इस विशाल जीत के लिए दिल्ली की देवतुल्य जनता को बधाई और भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. 'चप्पा चप्पा भाजपा'. 

क्या बोले रमन? 

डॉ. रमन सिंह ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जताते हुए दिल्ली की जनता ने भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया है...मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं...दिल्ली की जनता ने झूठ और छल की राजनीति को नकार दिया है."

48 सीटों पर बीजेपी को कामयाबी 

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है या आगे चल रही है, जो बहुमत के लिए जरूरी 36 सीटों से कहीं ज्यादा है, जबकि आप 22 सीटों के साथ काफी पीछे है. हार का सामना करने वाले दिग्गजों में पूर्व सीएम केजरीवाल, उनके भरोसेमंद सहयोगी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ ही सोमनाथ भारती और सौरभ भारद्वाज भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में केजरीवाल के उम्मीदों पर जनता ने फेरा झाड़ू, बीजेपी को बंपर बहुमत 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close