Chhattisgarh Assembly Election Result: 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की समीक्षा दिल्ली में होगी. आज छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के दिग्गज कांग्रेसियों की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे. छत्तीसगढ़ से भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित दिग्गज नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार दिल्ली जाने से पहले पूर्व सीएम ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि EVM पर संदेह होने पर भाजपा को मिर्ची क्यों लगती है?
संगठन में हो सकता है बदलाव
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली हार के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज (Dipak Baij) को भी हटाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस संगठन में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है. दरअसल इस साल ही जुलाई महीने में मोहन मरकाम को हटाकर दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाया गया था. इस फेरबदल के बाद भी कड़ी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Rajnandgaon Assembly Seat: राजनांदगांव में ढह सकता था रमन सिंह का किला, माखन यादव से महज 1039 वोट से जीते
नेता प्रतिपक्ष कौन? होगी चर्चा
छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी रणनीति बनेगी. कांग्रेस की अप्रत्याशित हार के बाद नेता- कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट चुका है.उन्हें चुनाव के लिए कैसे उत्साहित करेंगे ? इसके लिए चर्चा होगी. नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी फीडबैक लिया जाएगा. कांग्रेस के पर्यवेक्षक रायपुर में आकर नेता प्रतिपक्ष के लिए रायशुमारी करेंगे.
पूर्व डिप्टी सीएम ने हार स्वीकारी
इधर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मंत्रियों की हार के लिए एन्टी इनकम्बेंसी की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि सरगुजा बस्तर और शहरी क्षेत्र में हमारी हार हुई है. बस्तर की 12 में से 12 सीटों पर जीत हुई थी. इस बार यह 4 ही रह गई है . सरगुजा की 14 में 14 जीते थे इस बार एक भी नहीं जीत पाए हैं. पहले शहरी क्षेत्र की 18 में 14 सीटों पर कांग्रेस आई थी. इस बार 2 सीटों पर ही रह गई. इसकी समीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें:CG News : कोरिया वन मंडल पर लगे कई गंभीर आरोप, BJYM जिलाध्यक्ष ने कहा भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं