विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajnandgaon Assembly Seat: राजनांदगांव में ढह सकता था रमन सिंह का किला, माखन यादव से महज 1039 वोट से जीते

राजनांदगांव विधानसभा सीट पर रमन सिंह का एक छत्र राज है. लेकिन इस बार रमन सिंह का किला निर्दलीय उम्मीदवार माखन यादव ढह सकता था.

Read Time: 3 min
Rajnandgaon Assembly Seat: राजनांदगांव में ढह सकता था रमन सिंह का किला, माखन यादव से महज 1039 वोट से जीते
राजनांदगांव विधानसभा सीट रमन सिंह और माखन यादव

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट के 6 विधानसभा सीटों में से राजनांदगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह ने जीत हासिल की है. राजनांदगांव विधानसभा रमन सिंह का किला बन चुका है. जिसे तोड़पाना शायद मुश्किल है. रमन सिंह ने इस सीट पर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. रमन सिंह साल 2008 से लगातार इस सीट पर जीत दर्ज कर रहे हैं. हालांकि, रमन सिंह का किला इस बार टूट सकता था. क्योंकि रमन सिंह ने महज 1039 वोटों से जीत हासिल की है.

माखन यादव तोड़ सकते थे रमन सिंह का किला

राजनांदगांव विधानसभा सीट पर रमन सिंह को इस बार 2023 के चुनाव में 102499 वोट प्राप्त हुए. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार गिरिश देवांगन को महज 57415 वोट प्राप्त हुए. लेकिन चौंकाने वाली बात ये हैं कि, रमन सिंह को निर्दलीय उम्मीदवार माखन यादव ने जबरदस्त टक्कर दी.  निर्दलीय उम्मीदवार माखन यादव को रमन सिंह के बाद सबसे अधिक वोट मिले हैं. माखन यादव को 101460 वोट मिले हैं. यानी रमन सिंह ने माखन यादव से महज 1039 ज्यादा वोट लाकर जीत हासिल की है.

साल 2018 के नतीजे

2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 197661 मतदाता थे, जिन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह को 80589 वोट देकर जिताया था. उधर, कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला को 63656 वोट हासिल हो सके थे, और वह 16933 वोटों से हार गए थे.

2013 के नतीजे

जबकि 2013 में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 86797 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अलका उदय मुदलियार को 50931 वोट मिल सके थे, और वह 35866 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.

2008 के नतीजे

इससे पहले, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने कुल 77230 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और कांग्रेस उम्मीदवार उदय मुदलियार दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 44841 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 32389 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे.

बता दें, साल 2023 के छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीट हासिल की है. बीजेपी को यहां 54 सीट हासिल हुई है. जबकि कांग्रेस को 35 सीटें मिल सकी. इसके अलावा बीएसपी को भी एक सीट पर जीत हासिल हुई है. वहीं, साल 2018 में बीजेपी को महज 15 सीटें मिली थी. और कांग्रेस को 68 सीटें हासिल हुई थी.

यह भी पढ़ेंः CG News: बीजेपी उम्मीदवार की हार के बाद शख्स को मुंडवाना पड़ा आधा सिर और आधी मूंछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close