विज्ञापन

'अपने-अपने चमचों को कंट्रोल करें', कांग्रेस की बैठक में चरणदास महंत की अपने नेताओं को नसीहत

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने "चमचों" को संभालकर रखना चाहिए, क्योंकि अनावश्यक बयानबाजी अक्सर इन्हीं की वजह से होती है.

'अपने-अपने चमचों को कंट्रोल करें', कांग्रेस की बैठक में चरणदास महंत की अपने नेताओं को नसीहत

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत ने अपने नेताओं को नसीहत दी है. रायपुर के राजीव भवन (Rajiv Bhawan Raipur) में हुई बैठक (CG Congress Meeting) में उन्होंने कहा कि नेताओं को अपने-अपने चमचे संभालकर रखने चाहिए, क्योंकि इन्हीं की वजह से अनावश्यक बयानबाजी होती है.

पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा भूपेश बघेल को पीसीसी अध्यक्ष बनाने संबंधी बयान के बाद मचे बवाल को देखते हुए चरणदास महंत (Charandas Mahant) ने यह बात कही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मैंने समझाया है कि बाकी बातें बाहर जा रही हैं. इस तरह के बयान हमारी गलती नहीं, बल्कि हमारे चमचों की गलती होती है. वही किसी को मुख्यमंत्री और किसी को प्रदेश अध्यक्ष बना देते हैं.

महंत ने जिलाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कंट्रोल में रखें, ताकि भविष्य में ऐसे विवाद न खड़े हों.

सांसद बृजमोहन का कटाक्ष

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में चमचा संस्कृति आज से नहीं, बल्कि पार्टी की स्थापना से ही चल रही है. इसी कारण कांग्रेस लगातार रसातल में जा रही है. कांग्रेस में हर कोई किसी न किसी का चमचा है.

ये भी पढ़ें- मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, गर्भवती महिला को पालकी में लेकर गया परिवार; 2 किमी बाद रास्ते में हुआ प्रसव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close