विज्ञापन

रायपुर में दिनदहाड़े 5 लाख की उठाईगिरी, शिक्षिका से सोना-चांदी की चेन लेकर गायब हुईं महिलाएं

Raipur Chain Snatching: रायपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी की वारदातें बढ़ रही हैं. हाल ही में, एक शिक्षिका से 5 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए जब वह ई-रिक्शा से यात्रा कर रही थीं.

रायपुर में दिनदहाड़े 5 लाख की उठाईगिरी, शिक्षिका से सोना-चांदी की चेन लेकर गायब हुईं महिलाएं
फोटो- मेटा एआई.

राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि सुकमा से अपनी बेटी से मिलने और इलाज कराने आई एक शिक्षिका लाखों के गहनों से हाथ धो बैठीं. जानकारी के अनुसार, महिला पचपेड़ी नाका से ई-रिक्शा द्वारा गोलबाजार गईं और खरीदारी करने के बाद लौटते वक्त ऑटो से वापस पचपेड़ी नाका पहुंचीं. इसी दौरान कुछ अज्ञात महिलाओं ने उन्हें अपना शिकार बना लिया और उनके पास रखा सोने-चांदी के जेवरों से भरा डिब्बा चुपचाप गायब कर दिया.

पीड़िता के अनुसार, चोरी गए डिब्बे में सोने की चेन-सोने का लॉकेट और दो सोने के टॉप्स शामिल थे. इन गहनों की कुल कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है. जब महिला को इस वारदात का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ उठाईगिरी का प्रकरण दर्ज किया है.

दिनदहाड़े वारदात से सुरक्षा पर सवाल

फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों और सार्वजनिक वाहनों में अपराधियों की सक्रियता को लेकर नागरिकों में चिंता बढ़ गई है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है. पुलिस ने आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की है, खासकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपने कीमती सामान को सुरक्षित रखने और अजनबियों से सतर्क रहने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- रायपुर की पहली महिला विधायक रहीं रजनी ताई का निधन, आपातकाल में कलेक्टर को दिया था शानदार जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close