विज्ञापन

CGPSC Scam: टामन-श्रवण की फिर बढ़ी मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां दोनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी.

CGPSC Scam: टामन-श्रवण की फिर बढ़ी मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाला मामले (CGPSC Scam Case) में पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी (Taman Singh Sonwani) और श्रवण कुमार गोयल (Shravan Kumar Goyal) को सीबीआई (CBI) ने 7 दिनों की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार, 25 नवंबर को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है. टामन-श्रवण को रायपुर की सेन्ट्रल जेल में रखा जाएगा.

18 नवंबर को टामन-श्रवण को किया गया था गिरफ्तार 

सीबीआई ने दोनों आरोपियों को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था. 19 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड पर लेकर सीबीआई ने दोनों से 7 दिन तक पूछताछ की थी.

जानें क्या है सीजीपीएससी घोटाला मामला

सीजीपीएससी -2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है. ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में केस दर्ज किया है. PSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी.  इन्हीं भर्तियों को लेकर विवाद है. आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है.

ये भी पढ़े: दगाबाज दोस्त! बचपन के फ्रेंड ने पहले बनाया प्राइवेट वीडियो, फिर ऐंठ लिए 400000, खुलासा होते ही छात्रा के उड़े होश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close