विज्ञापन

Operation Nischay: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम के साथ पकड़े गए तीन नाबालिग, मोटर साइकिल भी जब्त

Raipur News: गुरुवार को थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह एक्सप्रेस वे रोड स्थित मुक्ति धाम के पास कुछ लड़के मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.

Operation Nischay: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम के साथ पकड़े गए तीन नाबालिग, मोटर साइकिल भी जब्त

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में ‘ऑपरेशन निश्चय‘ (Operation Nischay) के तहत मादक पदार्थो की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान अफीम के साथ तीन नाबालिग को हिरासत में लिया गया. साथ ही तीनों के कब्जे से ब्राउन शुगर, अफीम, 3 मोबाईल फोन और मोटर साइकिल जब्त किया है.

अफीम के साथ तीन नाबालिग को हिरासत में लिया गया

जानकारी के मुताबिक, जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1,51,100 रुपये है. इन नाबालिगों को थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित मुक्ति धाम पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, तीनों के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 18(बी), 22(क) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में नाबालिग

जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार को थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह एक्सप्रेस वे रोड स्थित मुक्ति धाम के पास कुछ लड़के मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में है. इस सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना न्यू राजेन्द्र नगर व एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के लड़कों को चिन्हांकित कर पकड़ा, जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है.

ब्राउन शुगर और अफीम समेत ये सामान जब्त

टीम के सदस्यों ने जब इन नाबालिगों की तलाशी ली तो उनके पास से ब्राउन शुगर और अफीम मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 0.80 ग्राम ब्राउन शुगर, 71 ग्राम अफीम और प्रकरण से संबंधित 3 मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल जब्त किया है. 

ये भी पढ़ें: आस्था की अनूठी मिसाल... 9 साल का इंतजार, 22000 परिवारों की श्रद्धा का गवाह है ये भव्य राम मंदिर, ऐसे बनकर हुआ तैयार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close