Chhattisgarh Weather Update: मिचौंग तूफ़ान (Cyclone Michaung) का असर दक्षिण भारत के बाद अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में भी इसका असर है. बेमौसम हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है. जिले के ज्यादातर किसान अभी फसलों की कटाई नहीं कर पाए हैं. जिससे खड़ी फसलों के साथ ही खलिहान में रखे धान भी खराब हो सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस तूफ़ान का असर जिले में 3 दिनों तक रहेगा.
मौसम बदला तो धान कटाई रुकी
जिले के किसान मदन साहू ने बताया कि धान की अभी कटाई नहीं हो पाई है. मौसम लगातार बदल रहा है, ऐसे में कटाई नहीं कर पाए हैं. किसान ने कहा हमारी मांग हैं कि जो धान सोसाइटी में आ रहा है, नमी भी है तो किसानों के हित में उसे खरीदा जाए. जिससे किसानों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो. इसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए.
मुआवजा मिले
किसान देवलाल साहू ने बताया कि बारिश के कारण धान की फसल को बहुत नुकसान हो रहा है. बारिश के कारण धान खेतों में गिर जाता है. जिससे फसल खराब हो जाती है. जहां फसल नुकसान हुआ है वहां मुआवजा दिया जाए.
धान कटाई और खरीदी हो रही
प्रदेश में अभी धान कटाई चल रही है. कई इलाकों में धान की कटाई हो गई है. तो कई कटाई अभी चल रही है. जिन किसानों ने धान की कटाई कर ली है वे समर्थन मूल्य पर धान बेच रहे हैं. प्रदेश में कई इलाकों में किसान नई सरकार बनने के इंतज़ार में धान को नहीं बेचा था. ऐसे में किसानों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. एक नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी चल रही है. जोकि फरवरी तक चलेगी.
ये भी पढ़ें Rajgarh News: NDRF के 'फरिश्तों' ने ऐसे बचाई नन्ही माही की जान, 30 फिट गहरे बोरवेल में फंसी थी मासूम