
Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में बुधवार को कई बड़ी घटनाएं घटित हुईं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद कवासी लखमा से मुलाकात की. वहीं छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकायों पर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान कई नेताओं से मुलाकात की.
आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद कवासी लखमा से मिलने पहुंचे सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद कवासी लखमा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पायलट ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रही है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद कवासी लखमा से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, बीजेपी पर भड़के
विधानसभा में पेश हुई सीएजी की रिपोर्ट, हुआ बड़ा खुलासा
छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकायों पर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं. यह रिपोर्ट 2022 समाप्त हुए वर्ष के लिए पेश की गई है और इसमें निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और साफ-सफाई के लिए खरीदी और सुविधाओं के विस्तार पर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, योजना और आवश्यकता के बिना करीब 370 करोड़ रुपये निष्फल व्यय किए गए हैं.
यहां पढ़ें पूरी खबर- CG CAG Report: विधानसभा में पेश हुई सीएजी की रिपोर्ट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
दिल्ली में PM, गृहमंत्री सहित कई नेताओं से मिले CM साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं से मुलाकात की. उनसे प्रदेश के विकास से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की. दरअसल सीएम विष्णु देव साय अपने दो दिनों के प्रवास पर दिल्ली में थे. यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, सांसद तेजस्वी सूर्या सहित विभिन्न वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ के विकास, औद्योगिक नीति, नक्सल उन्मूलन और बस्तर के विकास पर विस्तृत चर्चा की.
यहां पढ़ें पूरी खबर- दिल्ली में PM, गृहमंत्री सहित कई नेताओं से मिले CM साय, राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम
विधानसभा में गूंजा आदिवासी छात्रावासों का मामला
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन सदन में आदिवासी छात्रावास में बच्चों की मौत का मामला गूंजा. सदन के सदस्य कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने बच्चों के मौत की जानकारी मांगी. उन्होंने बस्तर संभाग के छात्रावास में बच्चों की मौत को लेकर सवाल लगाया. इसके जवाब में मंत्री ने बताया कि 25 बच्चों की मौत 3 वर्षों में हुई है. विपक्ष मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. विपक्ष ने सरकार पर आंकड़े छुपाने के भी आरोप लगाए. मंत्री की टिपण्णी पर विपक्ष ने की सदन में नारेबाजी की और फिर वाकआउट कर दिया.
यहां पढ़ें पूरी खबर- CG Vidhan Sabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा आदिवासी छात्रावासों का मामला, कांग्रेस के सवाल, ये रहें आंकड़ें
सुकमा में सुरक्षाबलों को फिर हाथ लगी सफलता
सुकमा में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई जारी है. नक्सली मोर्चे पर हर दिन एक बाद एक सफलता हाथ लग रही है. 19 मार्च को BGL LAUNCHER सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.
यहां पढ़ें पूरी खबर- सुकमा में सुरक्षाबलों को फिर हाथ लगी सफलता, BGL LAUNCHER सहित विस्फोटक सामग्री बरामद
बिहार के बाद अब छत्तीसगढ़ में यहां के किसान करेंगे मखाना की खेती
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते कुछ सप्ताह पहले बिहार दौरे पर गए थे. यहां वो मखाना किसानों में मिले थे. साथ ही मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की थी. वहीं, अब छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के किसान भी मखाना की खेती करेंगे.
यहां पढ़ें पूरी खबर- बिहार के बाद अब छत्तीसगढ़ में यहां के किसान करेंगे मखाना की खेती, धान से दोगुना मुनाफा!