
CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के एक्शन पर सियासत तेज है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) रायपुर पहुंचे तो उन्होंने जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा से मुलाक़ात की. इसके बाद सियासी बयानबाजियां शुरू हो गईं.
पायलट ने कहा कि जो भाजपा के विचारधारा का विरोध करते हैं सरकार उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करती है. कांग्रेस न्यायालय में लड़ाई लड़ते रहेगी, लेकिन सरकार के द्वारा लोगों का चरित्र हरण करने की कोशिश की जा रही है और सरकारी एजेंसी द्वारा मनोबल तोड़ने की कोशिश हो रही है. हमें पूरा विश्वास है कि न्यायालय के माध्यम से कांग्रेस को विजय मिलेगी और हमारा राजनीतिक संघर्ष जारी रहेगा.
क्या बोले महंत?
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि कवासी लखमा इस लड़ाई में डटे हुए हैं. उन्हें परिवार और संगठन के बाकी लोगों की चिंता है लेकिन कवासी लखमा का मनोबल नहीं टूटा है.
सीएम साय ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी सोच समझ कर हाथ डालती है. लगता है झूठ है तो कोर्ट का दरवाजा खुला है, कोर्ट जा सकते हैं. अपनी बात रखने का सभी को अवसर है.
ये भी पढ़ें-Good News: एरोड्रम से अपग्रेड होकर शिवपुरी में अब एयरपोर्ट बनेगा, उड़ाए जाएंगे किफायती छोटे विमान