CG Top 10 News Today :  सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, विज्ञापन पर 332 करोड़ रुपये से अधिक खर्च, पढ़ें बड़ी खबरें

Chhattisgarh Top News : छत्तीसगढ़ के रोज़ाना की बड़ी और ताज़ातरीन खबरों के लिए NDTV MPCG ने टॉप न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए हर रोज़ जरूर पढ़ें- Chhattisgarh Top News 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
(फाइल फोटो)

Chhattisgarh Top 10 News :  छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए आज का दिन काफी खास रहा. विष्णु देव साय की सरकार ने कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश दिया है. वहीं, रायपुर में नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पांच लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग ने एक दिसंबर 2023 से 31 जनवरी, 2025 तक विज्ञापन पर 332 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं.छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को समाप्त हुए एक महीने से भी अधिक हो गया है, लेकिन अब तक धान खरीदी केंद्रों से पूरी तरह से धान का उठाव नहीं हो पाया है. 

1. सीएम साय ने कर्मचारियों को दिया तोहफा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विष्णु देव साय की सरकार ने लाखों कर्मचारियों (Government  Employees) को होली से पहले बड़ा तोहफा (Gift) दिया है. विष्णु देव साय की सरकार ने राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत किए जाने की अपनी घोषणा को पूरा किया है. इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. सरकार ने शासकीय सेवकों को होली पर्व से पहले ये बड़ी खुशखबरी दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-DA Hike : छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा, 53 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता

2. रायपुर में बड़ा सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत 

छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में गुरुवार को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे (National Highway) 53 पर ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा थाना क्षेत्र में उमरिया के मयूर कॉलेज के पास हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को क्रेन की मदद से कार से बाहर निकाला. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Road Accident: रायपुर में कार और ट्रक की जोरदार भिडंत, 5 लोगों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

Advertisement

3. नक्सलियों के डर से चार परिवारों ने छोड़ा गांव

दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले से, जहां नक्सलियों के डर की वजह से चार परिवार अपना गांव छोड़कर चले गए हैं. इसके बाद से गांव के लोगों में डर का माहौल है. इस मामले के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  नक्सलियों ने चार परिवारों को सुनाया गांव छोड़ने का फरमान, जान बचाने के लिए यहां ली शरण

4.  CG विज्ञापन पर 332 करोड़ रुपये से अधिक खर्च

छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग ने एक दिसंबर 2023 से 31 जनवरी, 2025 तक विज्ञापन पर 332 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं. राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. दरअसल, सरकार ने ये जानकारी कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव (Dwarkadhish Yadav) के प्रश्न के जवाब में दी. यादव ने अपने प्रश्न में पूछा कि इस अवधि में छत्तीसगढ़ में सरकारी योजनाओं, कार्यों और अन्य प्रचार-प्रसार विज्ञापनों के लिए जिलेवार कुल कितनी राशि स्वीकृत और खर्च की गई थी.

ये भी पढ़ें- CG Budget Session: छत्तीसगढ़ सरकार ने सदन में कबूला, 14 महीनों में 3.32 अरब रुपये से ज्यादा विज्ञापन पर किए खर्च

 5. बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए 18 नकलची 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा (CG 10th Board Exam) के तहत अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. जिले में बनाए गए 73 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10,219 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 9,888 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 331 अनुपस्थित पाए गए. वहीं परीक्षा के दौरान 18 छात्रों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया,

ये भी पढ़ें-  CG Vidhan Sabha: सदन में हंगामा, कांग्रेस MLA ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए आरोप, किसने क्या कहा?

6. खरीदी के बाद क्यों नहीं हो पाया धान का उठाव 

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को समाप्त हुए एक महीने से भी अधिक हो गया है, लेकिन अब तक धान खरीदी केंद्रों से पूरी तरह से धान का उठाव नहीं हो पाया है, जिससे धान खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे लाखों क्विंटल धान पड़ा हुआ है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. इससे अनाज के खराब होने की संभावना बढ़ गई है. 

ये भी पढ़ें-Dhan Kharidi: खुले आसमान के नीचे लावारिश पड़ा है लाखों क्विंटल धान, उड़ी धान उपार्जक केंद्रों की नींद

7. कांकेर में NIA की दबिश 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में बुधवार को NIA की टीम ने दबिश देकर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. आमाबेड़ा पहुंची एनआईए की टीम ने हिरासत में लेने के बाद 4 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा एनआईए की टीम अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष को भी हिरासत में लिया है. 

ये भी पढ़ें-नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पहुंची एनआईए की टीम, आमाबेड़ा से 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया

8. दो साल से क्यों अधूरा पड़ा है पुल का काम 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) में करोड़ों रुपये पुल के निर्माण में खर्च हो गए. लेकिन पुल (Bridge) का काम फिर भी दो सालों से अधूरा है. गर्मी और ठंड के दिनों में किसी प्रकार राहगीर धूल फांक कर सफर तो कर लेते हैं,लेकिन  बारिश के दिनों में हालात और भी बुरे हो जाते हैं. काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-  CG News : तीन करोड़ 50 लाख रुपये खर्च, फिर भी क्यों अधूरा रह गया ये पुल ? आवाजाही प्रभावित

9. सुरक्षा बलों को देखते ही घने जंगलों में भाग खड़े हुए नक्सली 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद सिहावा के घने जंगलों में जब सुरक्षाबलों की बूटों की धमक सुनाई दी, तो नक्सली बिना लड़े ही भाग खड़े हुए. गरियाबंद और धमतरी पुलिस (Dhamtari Police) की संयुक्त दबिश से माओवादियों में ऐसा खलबली मचा कि वे अपनी वर्दी, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री वहीं छोड़कर जंगल की अंधेरी परछाइयों में गुम हो गए.

ये भी पढ़ें- Anti Naxal Operation: आहट लगते ही कांप उठे नक्सली! जंगल छोड़कर भाग खड़े हुए... पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग

10.  यहां महिलाएं महुआ से लड्डू, बिस्किट और एनर्जी बार कर रहीं तैयार

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) शहर में महुआ से बने उत्पादों की अच्छी मांग देखी जा रही है.  यहां की स्व सहायता समूह की महिलाएं महुआ से लड्डू, बिस्किट और एनर्जी बार तैयार कर रही हैं. इन उत्पादों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे बता दें कि आमतौर पर महुआ को शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- क्या है महुआ के लड्डू और बिस्किट ? जिसे बनाकर छत्तीसगढ़ की महिलाएं कमा रही खूब पैसा