
CG News In Hindi : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा बल के जवान लगातार बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. एंटी नक्सल मूवमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, अभी-भी कुछ ग्रामीणों क्षेत्रों में नक्सलियों का प्रभाव और डर लोगों में व्याप्त है. एक ऐसा ही मामला आया है, दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले से, जहां नक्सलियों के डर की वजह से चार परिवार अपना गांव छोड़कर चले गए हैं. इसके बाद से गांव के लोगों में डर का माहौल है. इस मामले के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
तोड़मा गांव के रहना वाला है परिवार
दंतेवाड़ा में नक्सलियों के भय से चार परिवार का घर छोड़कर जाने के मामले में पुलिस-प्रशासन की टीम हरकत में आ गई. इन सभी लोगों ने बारसूर और गीदम में अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ली है. ये सभी परिवार तोड़मा गांव के रहने वाला है. बुधवार को नक्सलियों ने इन परिवारों को गांव छोड़ने की धमकी दी. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद इन लोगों ने गांव छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- CG News : तीन करोड़ 50 लाख रुपये खर्च, फिर भी क्यों अधूरा रह गया ये पुल ? आवाजाही प्रभावित
पुलिस ने की ठहरने और खाने की व्यवस्था
पुलिस और प्रशासन को इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने इन ग्रामीणों के ठहरने और खाने आदि की व्यवस्था कराई. नक्सलियों ने इन परिवारों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. दो दिन पहले जन अदालत लगाई गई थी, जिसने इन परिवारों को गांव छोड़ने का फैसला सुनाया गया.
ये भी पढ़ें- जबलपुर में देविका पटेल के 'भागवत कथा' कहने पर हंगामा, पुलिस ने 7 आरोपियों पर दर्ज किया केस