विज्ञापन

क्या है महुआ के लड्डू और बिस्किट ? जिसे बनाकर छत्तीसगढ़ की महिलाएं कमा रही खूब पैसा 

Women Empowerment : महुआ प्रशसकरण केंद्र में सबसे पहले गांव के क्षेत्रों से महुआ खरीदा जाता है. इसके बाद इसे साफ करके सुखाया जाता है. फिर इसे पीसकर लड्डू, बिस्किट और एनर्जी बार बनाए जाते हैं.

क्या है महुआ के लड्डू और बिस्किट ? जिसे बनाकर छत्तीसगढ़ की महिलाएं कमा रही खूब पैसा 
क्या है महुआ के लड्डू और बिस्किट ? जिसे बनाकर छत्तीसगढ़ की महिलाएं कमा रही खूब पैसा 

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) शहर में महुआ से बने उत्पादों की अच्छी मांग देखी जा रही है.  यहां की स्व सहायता समूह की महिलाएं महुआ से लड्डू, बिस्किट और एनर्जी बार तैयार कर रही हैं. इन उत्पादों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे बता दें कि आमतौर पर महुआ को शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यहां की महिलाएं महुआ से स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद (Healthy Products) बनाकर इसे एक नई पहचान दे रही हैं. ये सभी उत्पाद शुगर फ्री होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं.

कैसे बनाए जाते हैं उत्पाद ?

महुआ प्रशसकरण केंद्र में सबसे पहले गांव के क्षेत्रों से महुआ खरीदा जाता है. इसके बाद इसे साफ करके सुखाया जाता है. फिर इसे पीसकर लड्डू, बिस्किट और एनर्जी बार बनाए जाते हैं. इन उत्पादों में शुगर या गुड़ का इस्तेमाल नहीं किया जाता. मिठास के लिए शहद मिलाया जाता है.  एनर्जी बार तीन तरह के बनाए जाते हैं: -

  • कोदो एनर्जी बार
  • रागी एनर्जी बार
  • तिल एनर्जी बार

कैसे होता है तैयार ?

1. पहले कोदो, तिल और चिरौंजी को भूनकर पीस लिया जाता है.

2. फिर इसमें महुआ और शहद मिलाया जाता है.

3. मिश्रण को बेलकर ओवन में बेक किया जाता है.

4. फिर इसे पैक करके बिक्री के लिए तैयार किया जाता है.

ये भी पढ़ें : 

 खाते में नहीं पहुंचा महतारी वंदन योजना का पैसा? फौरन करें ये काम

• महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ मंजूर

महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर

महुआ प्रशसकरण केंद्र को वन विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है. यहां काम करने वाली महिलाएं अब आत्मनिर्भर बन रही हैं. ये उत्पाद जय मां फिरन्तीन महिला स्व सहायता समूह की तरफ से तैयार किए जा रहे हैं. महुआ से बने इन उत्पादों की बाजार में अच्छी डिमांड है. तैयार सामान को वन विभाग के मार्ट में भेजा जाता है, जहां से ऑर्डर के हिसाब से ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है. ये योजना महिलाओं के लिए रोजगार का अच्छा जरिया बन गई है. लोग इन्हें खरीदकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 

• 'साबुन' ने बदली MP के इस जिले की किस्मत, अब यहां के लोग पूरे देश में हुए मशहूर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close