विज्ञापन

CG News : तीन करोड़ 50 लाख रुपये खर्च, फिर भी क्यों अधूरा रह गया ये पुल ? आवाजाही प्रभावित

Uncompleted Bridge In CG  Kondagaon : तीन करोड़ 50 लाख रुपये खर्च हो गए, पर पुल (Bridge) का काम पूरा नहीं हुआ. अधुरे पुल की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मामला कोंडागांव के पासंगी नाला क्षेत्र का है. 

CG News : तीन करोड़ 50 लाख रुपये खर्च, फिर भी क्यों अधूरा रह गया ये पुल ? आवाजाही प्रभावित

CG News in Hindi :  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) में करोड़ों रुपये पुल के निर्माण में खर्च हो गए. लेकिन पुल (Bridge) का काम फिर भी दो सालों से अधूरा है. गर्मी और ठंड के दिनों में किसी प्रकार राहगीर धूल फांक कर सफर तो कर लेते हैं,लेकिन  बारिश के दिनों में हालात और भी बुरे हो जाते हैं. काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.  वैसे भी बारिश के समय पासंगी नाला बाढ़ की वजह से सुर्खियों में रहता है. लोगों की परेशानी को देखते हुए 2023 में करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बड़ा पुल बनाने का काम शुरू हुआ था. पर आधे अधूरे में ही निर्माण कार्य बंद कर दिया गया.  निर्माण कार्य बंद क्यों है? ये किसकी भूल है. 

ये भी पढ़ें-  सावधान! होली में गुझिया पड़ेगा भारी, ग्वालियर में पकड़ा गया 240 किलो मिलावटी मावा

 'बारिश में आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाती है'

NDTV  से चर्चा करते हुए ग्रामीणों ने कहा की पुल की जरूरत है. बारिश में आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाती है. मुख्यालय तक जाने के लिए लंबा सफ़र करना पड़ता है,  या फिर  पुल से पानी के निचे उतर जाने का इंतजार करना पड़ता है.

अधिकारियों नहीं दिया जवाब

इस पर अधिकारी कोई भी जवाब नहीं दे रहे हैं. तो वहीं, ग्रामीण पुल की जरूरत बता रहे हैं. गौरतलब है कि कोंडागांव जिले के फ़रसगांव ब्लॉक से माकड़ी ब्लॉक को जोड़ने वाली सड़क, उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ को भी जोड़ती है. पुल का निर्माण अधूरा होने से उस सड़क से आने जाने वाले ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. 

ये भी पढ़ें-  DA Hike : छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा, 53 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close