
CG Breaking News Today : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विष्णु देव साय की सरकार ने लाखों कर्मचारियों (Government Employees) को होली से पहले बड़ा तोहफा (Gift) दिया है. विष्णु देव साय की सरकार ने राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत किए जाने की अपनी घोषणा को पूरा किया है. इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. सरकार ने शासकीय सेवकों को होली पर्व से पहले ये बड़ी खुशखबरी दी है.
मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को की थी ये घोषणा
बता दें, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में शासकीय सेवकों को 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी. इस घोषणा को पूरा करने के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने का आदेश वित्त विभाग ने जारी किया है.
ये भी पढ़ें- CG 10th Board Exam: अंग्रेजी के पेपर में यहां पकड़ाए गए 18 नकलची, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल
महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई
जारी आदेश के अनुसार, राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया. सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. अब उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा. यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सावधान! होली में गुझिया पड़ेगा भारी, ग्वालियर में पकड़ा गया 240 किलो मिलावटी मावा