विज्ञापन

Anti Naxal Operation: आहट लगते ही कांप उठे नक्सली! जंगल छोड़कर भाग खड़े हुए... पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग

Anti Naxal Operation: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उनके आने ही आहट मात्र पाकर नक्सली जंगल छोड़कर भाग खड़े हुए. इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों को अहम सुराग मिले हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Anti Naxal Operation: आहट लगते ही कांप उठे नक्सली! जंगल छोड़कर भाग खड़े हुए... पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग
Naxal Clues: गरियाबंद के जंगलों से नक्सल सामान बरामद

Latest News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद सिहावा के घने जंगलों में जब सुरक्षाबलों की बूटों की धमक सुनाई दी, तो नक्सली बिना लड़े ही भाग खड़े हुए. गरियाबंद और धमतरी पुलिस (Dhamtari Police) की संयुक्त दबिश से माओवादियों में ऐसा खलबली मचा कि वे अपनी वर्दी, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री वहीं छोड़कर जंगल की अंधेरी परछाइयों में गुम हो गए. 4 मार्च को खुफिया सूत्रों से खबर मिली कि नगरी-सिहावा इलाके में नक्सलियों की हलचल तेज है. इसके बाद गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ, सीआरपीएफ कोबरा 207 और धमतरी डीआरजी की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली. 5 मार्च की सुबह जैसे ही जवान ठोठाझरिया (सिहावा) के मंदागिरी पहाड़ियों के करीब पहुंचे, तो कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं. लेकिन, जैसे ही सुरक्षा बलों ने घेराबंदी करने की कोशिश की, नक्सली हवा की तरह जंगल में गायब हो गए.

नक्सलियों के मिले अहम सुराग

नक्सलियों के मिले अहम सुराग

मिले अहम नक्सल सुराग

हालांकि, सुरक्षाबलों को वहां से नक्सली वर्दी, प्रतिबंधित साहित्य और अन्य सामान बरामद हुआ. यह सामान नक्सलियों की रणनीतियों और नेटवर्क को समझने में मददगार साबित हो सकता है. पुलिस ने नक्सलियों को दो टूक संदेश दिया है –"हथियार छोड़ो, समाज से जुड़ो और नई जिंदगी शुरू करो." सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों को सुरक्षा, पुनर्वास, स्वरोजगार प्रशिक्षण, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा, आवास और सरकारी नौकरी का लाभ दिया जाएगा. इच्छुक लोग नजदीकी थाना, पुलिस चौकी या 94792-27805 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- मोहम्मद शमी के रमजान में जूस पीने पर बढ़ा विवाद, जानें, किन लोगों को है रोजा नहीं रखने की छूट

कमजोर हुआ नक्सल नेटवर्क

सुरक्षाबलों की बढ़ती दबिश से माओवादी कमजोर पड़ रहे हैं. गरियाबंद और धमतरी की पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर दी है. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है और समाज की मुख्य धारा के साथ मिलकर समाज सुधार का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- लागत 40 हजार रुपये और कमाई 5 हजार रुपये भी नहीं... बैतूल के पत्ता गोभी किसानों को हो रही परेशानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close