Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुईं. 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नक्सली प्रदेश के लिए कैंसर हैं और उनकी सरकार वे इसके जड़ पर प्रहार किया है. दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा ने देहरादून में आत्महत्या कर ली. वहीं नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया. पढ़ें प्रदेश की बड़ी खबरें...
नक्सली प्रदेश के लिए कैंसर, हमने इसके जड़ पर प्रहार किया: CM साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली. सीएम साय ने इस खास मौके पर आम जनता के लिए खास संदेश दिया. उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम साय ने अपने खास संदेश में कहा, 'नक्सली प्रदेश के लिए कैंसर हैं. हमने इसके जड़ पर प्रहार किया है. एक साल के भीतर 260 नक्सलियों का मार गिराया. बस्तर में विकास के राह खुल गए हैं, स्कूल में घंटी और बच्चों की चहचहाहट से गुंजने लगी है.'
यहां पढ़ें पूरी खबर- 'नक्सली प्रदेश के लिए कैंसर, हमने इसके जड़ पर प्रहार किया', CM साय का छत्तीसगढ़वासियों को संदेश
पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या
दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा ने देहरादून में आत्महत्या कर ली. दीपा कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन उसने देहरादून में आत्महत्या की. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है. दीपा महिला आयोग सदस्य ओजस्वी मंडावी की पुत्री थीं.
रायपुर में राज्यपाल तो अंबिकापुर में CM साय ने फहराया तिरंगा
छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल रामेन डेका ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद जवानों की 15 टुकड़ियों से सलामी ली. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली. इस दौरान सीएम साय ने कहा, 'नक्सलियों को समाप्त करने का संकल्प है. जल्द ही बस्तर नक्सल आतंक से मुक्त होगा.'
यहां पढ़ें पूरी खबर-Republic Day 2025: रायपुर में राज्यपाल तो अंबिकापुर में CM साय ने फहराया तिरंगा, कहा- नक्सल आतंक से मुक्त होगा बस्तर
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: बीजेपी ने किया 10 मेयर कैंडिडेट का ऐलान
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने 10 नगर निगमों के मेयर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इनमें 5 महिला और 5 पुरुष कैंडिडेट को टिकट दिया गया है. इसमें राजनांदगांव से मधुसूदन यादव पहले भी मेयर रह चुके हैं. वहीं 9 प्रत्याशी में कोई भी जीते वह पहली बार ही महापौर बनेगा. बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा वहीं 15 फरवरी को नतीजे आएंगे.
यहां पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव : BJP ने जारी की महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें कहां से किसे मिला टिकट
पूर्व नक्सली संजय को तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के सरेंडर नक्सली संजय पोटाम को एक बार फिर से राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जा रहा है. इनके अलावा नक्सलियों को ढेर करने वाली महिला DSP अंजू कुमारी सहित जिले के 9 पुलिस अफसर-कर्मियों का भी ये सम्मान मिलेगा. 26 जनवरी की पूर्व संध्या इसकी घोषणा हुई है.
यहां पढ़ें पूरी खबर-पूर्व नक्सली संजय को तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक, नक्सलियों को ढेर करने वाली महिला DSP भी होंगी सम्मानित
सिक्योरिटी गार्ड की इलाज के दौरान मौत, शराब के नशे में कार सवार ने मारी थी ठोकर
भिलाई स्मृति नगर चौहान ग्रीन वैली अपार्टमेंट्स के सिक्योरिटी गार्ड गणपत साहू की ईलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि शराब के नशे में कार सवार सचिन राजपूत ने उसे ठोकर मारी थी. दो दिन के इलाज के बाद गणपत साहू जिंदगी से जंग हार गया. मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार मनाया गया गणतंत्र दिवस
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया है, जो कि एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है. इन गांवों में स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक तिरंगा फहराया और गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. बस्तर संभाग अंतर्गत संवेदन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 26 जनवरी 2024 के बाद से वर्तमान समय तक कुल 26 नवीन सुरक्षा केंद्र स्थापित किये गए.
यहां पढ़ें पूरी खबर- नक्सलियों के गढ़ में गणतंत्र दिवस की धूम... बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार मनाया गया ये राष्ट्रीय पर्व