
Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे लगातार आधुनिक तकनीकों और उच्च स्तरीय सेवाओं को अपनाते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है. इसी क्रम में, बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को ISO 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त हुआ है. यह प्रमाणन उत्कृष्ट प्रबंधन प्रणाली, सुरक्षा, स्वच्छता और यात्रियों की संतुष्टि के उच्च मानकों का प्रतीक है. ISO 9001:2015 एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (QMS) प्रमाणन है, जो किसी सेवा या संगठन की कार्यक्षमता, विश्वसनीयता और यात्री संतुष्टि सुनिश्चित करता है. इसे केवल उन्हीं संगठनों को दिया जाता है, जो गुणवत्ता सुधार, संरक्षा और बेहतर प्रबंधन प्रक्रियाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं.
बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणन – गुणवत्ता और उत्कृष्टता की नई पहचान!
— DRM Bilaspur (@DRMBilaspur) March 25, 2025
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पहली ISO सर्टिफाइड ट्रेन बनी बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस!@RailMinIndia @GMSECR @secrail pic.twitter.com/Ll6ayNIJsZ
रेल अधिकारियों ने क्या कहा?
रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि ग्राहक संतुष्टि और निरंतर गुणवत्ता सुधार पर जोर दिया जाता है. संचालन, सुरक्षा और रखरखाव प्रक्रियाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रखा जाता है. ट्रेन की स्वच्छता, समयबद्धता और विश्वसनीयता को प्राथमिकता दी जाती है.यात्रियों को आधुनिक, आरामदायक और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान की जाती हैं.
Hon'ble PM Shri @narendramodi flagged off the next-gen #VandeBharat Express between Nagpur-Bilaspur from Nagpur Railway Station in Maharashtra, today.#RailInfra4Maharashtra#MahaSamruddhi pic.twitter.com/2MRKVjLlDa
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 11, 2022
रेइस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने कहा कि यह प्रमाणन रेलवे कर्मचारियों की मेहनत, समर्पण और उच्चतम सेवा मानकों के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी. इस ट्रेन के रखरखाव की जिम्मेदारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो, बिलासपुर में है. यहां के अधिकारियों, सुपरवाइजरों और कर्मचारियों ने आधुनिक तकनीकों के साथ इस ट्रेन के संचालन में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें : CGPSC: सिविल जज परीक्षा पर उठे सवाल, OBC को मिला ST का लाभ, कई छात्र चयन से रह गई वंचित, दर्ज हुई शिकायत
यह भी पढ़ें : SI पर DGP ने घोषित किया 50 हजार रुपए का इनाम, 2.5 साल से चल रहा फरार, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : CBI एक्शन की गूंज संसद तक! भूपेश बघेल के आवास पर छापे को लेकर कांग्रेस और BJP आमने-सामने
यह भी पढ़ें : Indore: स्वच्छता की मिसाल! कांग्रेस MP कार्ति चितंबरम ने कहा- कचरा प्रबंधन सीखने यूरोप नहीं इंदौर जाएं