विज्ञापन

Eid-ul-Fitr 2025: ईद पर 32 लाख मुसलमानों तक पहुंचेगी BJP की ईदी, जानिए 'सौगात-ए-मोदी' किट में क्या है?

Saugat-E-Modi: भारतीय जनता पार्टी ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट दे रही है. बीजेपी की ये पहल पार्टी के 'सबका साथ, सबका विकास और सबके लिए प्रयास' की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

Eid-ul-Fitr 2025: ईद पर 32 लाख मुसलमानों तक पहुंचेगी BJP की ईदी, जानिए 'सौगात-ए-मोदी' किट में क्या है?
Eid-ul-Fitr 2025, Saugat-E-Modi: बीजेपी की ईदी

Saugat-E-Modi Kit: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ईद (Eid-ul-Fitr 2025) के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट देने वाली है. देश भर के मुसलमान इसकी तारीफ कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता यासिर जिलानी ने इस बारे में कहा है कि यह पहल पार्टी के 'सबका साथ, सबका विकास और सबके लिए प्रयास' को चरितार्थ करती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता यासिर जिलानी के मुताबिक, "ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट देने के पीछे कोई बड़ा मकसद नहीं, बल्कि यह है कि हमारी सरकार के मूलमंत्र 'सबका साथ, सबका विकास और सबके लिए प्रयास' को जमीन पर चरितार्थ किया गया है."

क्या है इस किट में?

ईद पर सौगात-ए-मोदी किट नाम से बीजेपी जो तोहफा दे रही है, उसमें सेवाइयां, चीनी, बेसन, सूजी, मेवे और परिवार की एक महिला के लिए वस्त्र दिए जा रहे हैं. खबर यह भी है कि आने वाले समय में सिख और ईसाई परिवारों के लिए किट दी जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तैयार की गई प्रत्येक किट की कीमत लगभग 500-600 रुपये है.

विपक्ष ने लगाए आरोप

विपक्षी सांसदों ने ‘सौगात-ए-मोदी' किट को वोट पाने की रणनीति करार दिया. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट के लिए कुछ भी कर सकती है. यादव ने कहा कि भाजपा और उसके लोगों को हर त्योहार मनाना चाहिए.

BJP का पलटवार

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "विपक्ष के लोग बार-बार यह सवाल उठाते हैं कि भाजपा मुसलमानों के लिए काम नहीं करती और उन्हें सपोर्ट नहीं करती है, यह पहल उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है."

उन्होंने कहा, "हम 32 लाख उन मुसलमानों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं. जो मुसलमान गरीब, वंचित और शोषित हैं, उन्हें पीएम मोदी की तरफ से मोदी किट की सौगात दी गई है."

उन्होंने बताया, "आज इस पहल की शुरुआत दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया के इलाके से हुई है. वहां पर अधिक संख्या में मुसलमान औरतें एकत्रित हुईं और सभी पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआएं कर रही थीं. मुसलमान औरतें कह रही थीं कि ऐसे प्रधानमंत्री आगे कई साल तक देश में बने रहें. भाजपा का मकसद यह है कि देश में सौहार्द्र, भाईचारा और मिलीजुली संस्कृति की पहचान आगे बढ़ती रहे."

यह भी पढ़ें : RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच से जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close