
CBI Raid Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर हुई छापेमारी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. दिल्ली में संसद भवन परिसर तक इस मामले की गूंज सुनाई दी. कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह और BJP सांसद दामोदर अग्रवाल ने इस मुद्दे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कांग्रेस ने भूपेश बघेल तथा पार्टी विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई शहर में स्थित परिसरों में छापे मारे जाने की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसकी निंदा की है.
Durg, Chhattisgarh: The CBI conducted a raid at the residence of former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel. During the raid, Bhupesh Baghel stepped out, interacted with his son-in-law and supporters, and acknowledged their support by waving pic.twitter.com/nXdLuOnx6H
— IANS (@ians_india) March 26, 2025
दिल्ली में सांसदों ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने भूपेश बघेल का बचाव करते हुए कहा कि BJP लगातार उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता के बीच उनकी साख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि भूपेश बघेल एक मजबूत नेता और आवाज हैं. ये जांचें उनकी छवि को और निखारेंगी. भाजपा विपक्ष को दागदार बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बघेल बेदाग थे और रहेंगे." सिंह ने यह भी पूछा कि इतनी जांचों के बाद भी कुछ क्यों नहीं मिला.
उन्होंने देशभर में हो रहे प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि यह लोगों का संवैधानिक अधिकार है. हालांकि, आपत्तिजनक नारों पर उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था का पालन राज्य सरकारों को करना चाहिए. दिल्ली के जज से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने जांच पूरी होने तक टिप्पणी से इनकार किया, लेकिन न्यायपालिका, श्रम, प्रशासन और वित्तीय क्षेत्रों में सुधार की जरूरत पर जोर दिया.
Delhi: Regarding the CBI raid at the former Chattisgarh CM Bhupesh Baghel's residence, BJP leader Damodar Agarwal says, "The law is neither for the BJP nor for the Congress. The law does its job independently. Raids occur only when there is prima facie evidence. This may seem… pic.twitter.com/0gMGMEiUQ4
— IANS (@ians_india) March 26, 2025
दूसरी ओर, BJP सांसद दामोदर अग्रवाल ने भूपेश बघेल के यहां हुई छापेमारी को कानून के दायरे में बताया. उन्होंने कहा, "कानून BJP या कांग्रेस का नहीं होता, यह अपना काम करता है. अगर कोई सबूत मिलता है, तभी कार्रवाई होती है. विपक्ष की बौखलाहट हो सकती है, लेकिन उन्हें कानून पर भरोसा रखना चाहिए." अग्रवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि यह मुस्लिम समुदाय, खासकर गरीब और विधवा महिलाओं की भलाई के लिए है.
यह भी पढ़ें : CBI Raid: महादेव सट्टेबाजी घोटाला मामले में छत्तीसगढ़, भोपाल समेत देश में 60 जगहों पर तलाशी, ये है मामला
यह भी पढ़ें : Indore: स्वच्छता की मिसाल! कांग्रेस MP कार्ति चितंबरम ने कहा- कचरा प्रबंधन सीखने यूरोप नहीं इंदौर जाएं
यह भी पढ़ें : Kisan ID: फार्मर आईडी जनरेट करने करने में MP देश भर में आगे, जानिए किसानों को क्या होगा लाभ?
यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr 2025: ईद पर 32 लाख मुसलमानों तक पहुंचेगी BJP की ईदी, जानिए 'सौगात-ए-मोदी' किट में क्या है?