![CG Panchayat Chunav: निकाय के बाद सरपंच और पंचायत चुनावों के प्रचार में आई तेजी, जानिए सूरजपुर की क्यों हो रही इतनी चर्चा CG Panchayat Chunav: निकाय के बाद सरपंच और पंचायत चुनावों के प्रचार में आई तेजी, जानिए सूरजपुर की क्यों हो रही इतनी चर्चा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/hq4v33d_surajpur-panchayat-candidates_625x300_13_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में BDC, DDC और सरपंच चुनावों के लिए प्रचार प्रसार ने तेजी पकड़ ली है. सूरजपुर जिले में जिला पंचायत क्षेत्र की 15 सीटों पर मुकाबला हो रहा है, लेकिन क्षेत्र क्रमांक 15 सबसे ज्यादा चर्चा में है. क्योंकि कांग्रेस ने यहां से पूर्व वन मंत्री तुलेश्वर सिंह के बेटे सतवंत सिंह को अपना समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि भाजपा ने वेदप्रकाश सिंह को अपना समर्थन दिया है.
दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी के कैबिनेट में मंत्री रहीं और भरतपुर सोनहत की वर्तमान विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी हैं. उन्हें भाजपा से समर्थन नहीं मिला है. तीनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र हाई प्रोफाइल हो गया है.
मोनिका सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना लक्ष्य बना रखा है. वो महिलाओं की परेशानियों पर ज्यादा ध्यान देंगी, जो पेंशन और राशनकार्ड से जुड़ी हुई है. इसके अलावा उनके क्षेत्र में पानी की समस्या है, जिसे दूर करनी है.
ये भी पढ़ें- UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या होगा?
छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को हुए निकाय चुनाव
11 फरवरी को 10 नगरपालिका, निगम, 49 नगर पलिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुए. राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय हैं. इनमें से 19 निकाय पर चुनाव नहीं हुए, क्योंकि यहां अगले साल यानी 2026 को चुनाव होंगे. इनमें से 4 नगर निगम, 5 नगरपालिका परिषद और 10 नगर पंचायत हैं. मतदान का 15 फरवरी को परिणाम आएगा.