विज्ञापन

बिहार चुनाव पर छत्तीसगढ़ में भी गरमाई सियासत, दोनों पार्टियों ने जीत के लिए इन नेताओं को बनाया रणनीतिकार

Bihar Election News: कांग्रेस ने भूपेश बघेल को बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. ऐसे में भाजपा भी बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को जिम्मेदारी देने की तैयारी में जुट गई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को स्टार प्रचारक बनाया जा सकता है.

बिहार चुनाव पर छत्तीसगढ़ में भी गरमाई सियासत, दोनों पार्टियों ने जीत के लिए इन नेताओं को बनाया रणनीतिकार

Bihar Assembly election 2025 News: बिहार चुनाव की तारीखों (Bihar Election Date) के ऐलान के साथ ही छत्तीसगढ़ के सियासी (Chhattisgarh Politics) हलकों में सरगर्मी तेज हो गई है. दरअसल, बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नेताओं की बड़ी भूमिका होने वाली है. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को बिहार चुनाव का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन हैं, जो बिहार सरकार में मंत्री भी है. लिहाजा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत बीजेपी के दर्जनभर से ज़्यादा बड़े नेता बिहार में कैंप करके एनडीए के लिए काम करेंगे.

चुनाव भले ही बिहार में हो, लेकिन सियासी सरगर्मी छत्तीसगढ़ में तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल को बिहार का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है. लिहाजा पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रदेश से बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता बिहार चुनाव में कैम्प करेंगे. पार्टी की ओर से इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद भूपेश बघेल ने दावा किया है बिहार में वोट चोरी नहीं चलेगी और कांग्रेस गठबंधन की ही सरकार बनेगी.

कांग्रेस नेता बिहार में करेंगे कैंप

उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में 16 दिन की यात्रा की थी, जिसका पार्टी के बहुत फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अब बिहार और देश में वोट चोरी नहीं चलने दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता नीतीश और भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेगी. दरअसल, भूपेश बघेल बिहार चुनाव के सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. वहीं, देवेन्द्र यादव बिहार में राहुल गांधी की यात्रा में साथ रहे थे. ऐसे में देवेंद्र यादव बिहार की कुछ सीटों की कमान संभालेंगे जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके अलावा, दो दर्जन से ज़्यादा बड़े नेताओं को भी बिहार में अलग-अलग जिम्मेदारी मिलने की संभावना है.

भाजपा के इन नेताओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस ने भूपेश बघेल को बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. ऐसे में भाजपा भी बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को जिम्मेदारी देने की तैयारी में जुट गई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को स्टार प्रचारक बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि सांसद संतोष पांडेय समेत दो दर्जन से ज़्यादा संगठन के नेता बिहार में कैंप करेंगे. इसके अलावा, मंत्रियों को भी विधानसभा वार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

भाजपा ने बघेल पर कसा तंज

भूपेश बघेल को बिहार में ऑब्जर्वर बनाए जाने पर जहां पूरी पार्टी बिहार में जीत की रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. वहीं, भाजपा ने उन्हें ये जिम्मेदारी मिलने पर तंज कसा है. भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और सांसद संतोष पाण्डेय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिहार का आब्जर्वर बनाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां-जहां भूपेश जाते हैं. वहीं, कांग्रेस का बंटाधार हो जाता है. संतोष पांडेय ने आगे कहा कि भूपेश बघेल प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के एटीएम थे. कांग्रेस की सोच है कि समय रहते एटीएम का उपयोग कर लिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल अब कांग्रेस के पेटीएम बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- CG Special Educator Bharti: स्कूल शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर निकली बहाली, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

बिहार चुनाव में एनडीए या कांग्रेस गठबंधन किसे जीत मिलेगी, यह तो 14 नवंबर को तय होगा, लेकिन ये तय है बिहार जीत में छत्तीसगढ़ के नेताओं की बड़ी भूमिका होगी. 

यह भी पढ़ें- कल से शुरू होगा "बस्तर राइजिंग” अभियान, क्षेत्र की प्रतिभा, संस्कृति और संभावनाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close