विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2024

Bijapur News: जंगल में घुसकर पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार व भारी मात्रा में मिला सामान

Police-Naxali Encounter: बीजापुर जिले में पुलिस कर नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक महिला और 2 पुरुष नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. 

Bijapur News: जंगल में घुसकर पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार व भारी मात्रा में मिला सामान
फ़ाइल फोटो

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किए हैं. घटना शनिवार की सुबह जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र की है. जवानों की टीम अब भी इलाके में मौजूद हैं. इलाके की सर्चिंग चल रही है. 

ऐसे हुआ आमना- सामना 

दरअसल बीजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बलम नेड्रा के पास बेलम गुट्टा के पहाड़ी पर नक्सलियों की मौजूदगी है. यहां   नेड्रा के जंगलों में मद्देड एरिया कमेटी DVCM विनोद कर्मा, आवापल्ली LOS राजू पुनेम, ACM विश्वनाथ, गुड्डू तेलाम और अन्य 20-25 सशस्त्र नक्सली मौजूद हैं और मीटिंग चल रही है. इसी सूचना पर  बीजापुर DRG और कोबरा 210 की संयुक्त टीम को रवाना किया गया. शनिवार की सुबह  07.30 बजे बेलम गुट्टा के पहाड़ी  में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की और भाग गए. 

ये भी पढ़ें Korea: धान खरीदी केंद्रों से समिति प्रबंधक गायब, पावती के लिए चक्कर काट रहे हैं किसान

तीनों नक्सलियों के शव बरामद 

मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने इलाके की सर्चिंग की तो 3 नक्सलियों के शव बरामद हुए. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार- प्रसार की सामग्री, माओवादी वर्दी, पिट्ठू, दवाईया एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामन बरामद हुए हैं. इलाके की सर्चिंग चल रही है. बीजापुर के SP अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि मुठभेड़ में  3 नक्सलियों को मारा गया है. जवानों की टीम अभी इलाके में ही मौजूद है. जवानों के लौटने के बाद और भी जानकारी मिल सकेगी. 

ये भी पढ़ें आज रायपुर में VP जगदीप धनखड़ और LS अध्यक्ष ओम बिड़ला, कल अमित शाह बताएंगे प्रभावी विधायक कैसे बने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close