विज्ञापन

“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” बेटी के सवालों से लाचार पिता की मदद के लिए सरकार ने बढ़ाया हाथ!

Girl With Rarest Desease: 11 वर्षीय शांभवी गुरला दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. शांभवी का इलाज मंहगा है. परिवार की गुहार के बाद आगे आए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहार जायसवाल ने मासूम के पिता को आश्वासन दिया है कि वो खर्च की चिंता न करें, सरकार अब मासूम के इलाज का सारा खर्च उठाएगी.

“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” बेटी के सवालों से लाचार पिता की मदद के लिए सरकार ने बढ़ाया हाथ!
BIJAPUR SHAMBHAVI GURLA GET HELP FROM GOVERNMENT FOR TREATMENT OF SEVER HEART DISEASE

Girl With Severe Hearth Desease: दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही बीजापुर जिले की एक 11 वर्षीय मासूम के इलाज का खर्च उठाना परिवार के लिए मुश्किल हो रहा था. निराशा की गर्त में पहुंचे परिवार ने मदद के लिए जब गुहार लगाई, तो स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आगे आए और बेटी की इलाज में मदद का आश्वासन दिया है..

11 वर्षीय शांभवी गुरला दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. शांभवी का इलाज मंहगा है. परिवार की गुहार के बाद आगे आए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहार जायसवाल ने मासूम के पिता को आश्वासन दिया है कि वो खर्च की चिंता न करें, सरकार अब मासूम के इलाज का सारा खर्च उठाएगी.

ये भी पढ़ें-850 तीर्थ यात्रियों को लेकर आज अयोध्या रवाना होगी विशेष ट्रेन, संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल दिखाएंगे हरी झंडी

रियूमेटिक हार्ट डिजीज (RHD) नामक बीमारी से जूझ रही है 11 वर्षीय शांभवी गुरला

 रिपोर्ट के मुताबिक बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के वरदली गांव की निवासी 11 वर्षीय शांभवी गुरला गंभीर दिल की बीमारी से ग्रसित है. रियूमेटिक हार्ट डिजीज (RHD) नामक बीमारी के इलाज का महंगा खर्च उठाने में परिवार की अक्षमता ने शांभवी को निराशा के गर्त में धकेल दिया था, कही से कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी. 

मासूम आंखों में एक ही सवाल था, “पापा, मुझे क्या हुआ है, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?”

7वीं कक्षा में पढ़ती वाली शांभवी गुरला की मासूम आंखों में 24 घंटों बस एक ही सवाल था, “पापा, मुझे क्या हुआ है, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” शांभवी का यह सवाल लाचार पिता के दिल और दिमाग को झिंझोड़ रखा था. खेती-किसानी कर परिवार का गुजारा चलाने वाले पिता बेटी के सवालों के आगे नतमस्तक था. 

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ पुलिस ने मालिकों को सौंपे गुमशुदा लाखों के फोन, आसानी से ऐसे ब्लॉक, ट्रैक और रिकवर करें खोए अपने मोबाइल फोन

लाचार पिता को बेटी के दिल में गंभीर बीमारी का पता तीन महीने पहले जिला अस्पताल बीजापुर में पता चला. डॉक्टरों ने बताया कि शांभवी को रियूमेटिक हार्ट डिजीज (RHD) नामक गंभीर बीमारी है, जिसका खर्च महंगा है. यह सुन पिता के पांव तले जमीन खिसक गई.

ये भी पढ़ें-वीडियो में ASI ने ऐसा क्या कहा कि चली गई नौकरी, शराब के नशे में दोस्तों के साथ किया था बड़ा खुलासा!

खेती-किसानी से गुजारा करने वाला पिता शांभवी गुरला का इलाज कराने अक्षम था

बीजापुर जिला अस्पताल डॉक्टरों ने लाचार पिता से शांभवी गुरला का इलाज कराने के लिए रायपुर जाने को कहा, लेकिन रायपुर में बेटी के महंगे इलाज के लिए खर्च की बात सोच-सोचकर परिवार का बुरा हाल था. खेती-किसानी से गुजारा करने वाले परिवार की उम्मीदें टूटने लगीं, सोच-सोचकर पिता की आंखों के आगे अंधेरा छाने लगता था.

”मासूम बेटी को सीने से लगाकर मां रोती और कहती है, “बेटा, सब ठीक होगा”

बेटी की गंभीर बीमारी का इलाज नहीं करवा पाने की चिंता पिता को अंदर से तोड़ रही थी. अंततः हिम्मत जुटाकर बेटी को साथ लेकर पिता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलने पहुंचा. बच्ची से मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने रायपुर के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट के डॉक्टर से इलाज के लिए बात की.

ये भी पढ़ें-सीहोर के बुमलिया गांव की नहीं बदली सूरत, फिल्में शूट कर फिल्मकारों ने कमाए करोड़ों, गांव के हाथ लगा सिर्फ ढेला

7वीं कक्षा में पढ़ती वाली शांभवी की आंखों में बस एक ही सवाल था, “पापा, मुझे क्या हुआ है, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” यह सवाल लाचार पिता के दिल और दिमाग को झिंझोड़ देता था. खेती-किसानी कर परिवार का गुजारा चलाने वाले पिता बेटी के सवालों के आगे नतमस्तक हो गया था. 

ये भी पढ़ें-Viral Video: पूरी हुई मन्नत तो गधों को थाल में परोसा गया गुलाब जामुन, वायरल हो रहा वीडियो

स्वास्थ्य मंत्री ने पिता से कहा, खर्च की चिंता मत करें, 'सरकार पूरी जिम्मेदारी लेगी'

बेटी के इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्री की ओर मिले आश्वासन से पिता के मुर्झाए चेहरे पर मुस्कान आ गई. यह बात सुनते ही शांभवी की मां की आंखों से आंसू बह निकले. कांपती आवाज़ में मासूम की मां ने कहा, “मंत्री जी भगवान से कम नहीं हैं, जो हमारी बेटी को नया जीवन दे रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर एसीआई रायपुर में भर्ती कराई गई शांभवी गुरला

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर शांभवी को इलाज के लिए एसीआई रायपुर में भर्ती करवा दिया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी जांच करेगी और उसका इलाज शुरू करेगी. सरकार का यह कदम सिर्फ एक बच्ची के लिए नहीं, बल्कि राज्य के हर एक गरीब परिवार के लिए भरोसे का संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी विधायक का गाली-गलौज वाला वीडियो वायरल, राहुल गांधी का पुतला जलाते समय पूर्व कांग्रेस नेता ने खोया आपा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close