
ASI Over ReeL Disclosure: सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होने की चाहत ने मध्य प्रदेश पुलिस में एक एएसआई को महंगा पड़ा, जिससे उसे अस्थायी रूप से नौकरी हाथ धोना पड़ गया है. दोस्तों के साथ एक शराब पार्टी में नशे में चूर होकर एएसआई ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने जेल में बंद एक कैदी को जेल से भागने में मदद की थी.
ये भी पढ़ें-बीजेपी विधायक का गाली-गलौज वाला वीडियो वायरल, राहुल गांधी का पुतला जलाते समय पूर्व कांग्रेस नेता ने खोया आपा
वीडियो मेंएएसआई को जिक्र किया कि उसने शाका नामक कैदी को जेल से भगाया था
गौरतलब है एएसआई की शराब पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में हाई बैक ग्राउंड में गाना बज रहा है. वीडियो में एएसआई को जिक्र करते हुए कहता है कि उसने शाका नामक कैदी को जेल से भगाया था. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होता देख पुलिस मुख्यालय पर संज्ञान लिया गया और उसे संस्पेंड कर दिया गया.
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने की ASI को निलंबित कर लाइन अटैच करने की कार्रवाई
रिपोर्ट के मुताबिक एसपी शिवपुरी पुलिस अमन सिंह राठौड़ ने एएसआई को निलंबित कर लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है. दिलचस्प यह है कि आरोपी एएसआई ने बंद कमरे में शराब पार्टी कर रहे थे. एएसआई जब शेखी बघारते हुए अपनेप पाप गिनवा रहे थे, तो उनके दोस्तों ने वीडियो बना लिया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.
ये भी पढ़ें-Viral Video: पूरी हुई मन्नत तो गधों को थाल में परोसा गया गुलाब जामुन, वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें-भोपाल में कारोबारी राजेश गुप्ता समेत 30 ठिकानों पर ED और IT का छापा, डेढ़ घंटे से चल रही छापे की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होते ही चर्चा का विषय बन गया आरोपी एएसआई
बताया जाता है वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ वैसे ही चर्चा का विषय बन गया. एक अपराधिक व्यक्ति के साथ शराब पार्टी कर रहे आरोपी एएसआई चर्चा का विषय बन गया. मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो एएसआई को नौकरी से निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई करने जा रही है.
पुलिस कप्तान ने कहा कि एएसआई की हरकतों से पुलिस की छवि को ठेस पहुंची है
आरोपी एएसआई के निलंबन पर पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि मामले से पुलिस की छवि को ठेस पहुंची है. हम निश्चित तौर पर कार्रवाई के पक्ष में है और फिलहाल एएसआई को निलंबित किया गया है. जांच के बाद आरोपी एएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.