
Ujjain Ganesh Utsav Jhanki: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार को गणेश उत्सव के दौरान बवाल मच गया. समारोह में 'लव जिहाद' की झांकी बनाने के बाद विशेष समुदाय सामने आ गया और झांकी के विरोध में पथराव कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया. पुलिस अफसरों ने पहले तो विरोध करने वालों को समझाया, लेकिन जब उपद्रव करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है और शांति है.

उज्जैन जिले से 60 दूर स्थित महिदपुर में शुक्रवार को गणेश उत्सव की झांकी निकाली जा रही थी. इसमें लव जिहाद का दृश्य बनाया गया था, जिससे विशेष वर्ग नाराज हो गया. इसी दौरान झांकी मोती मस्जिद के पास से गुजरी तो कुछ उपद्रवियों ने समारोह पर पथराव कर दिया. इससे दोनों पक्षों में तनाव होने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा.
मुस्लिम समाज ने घेरा तहसील कार्यालय
घटना के बाद मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया. उन्होंने लव जिहाद की झांकी में पुतले को पहनाई टोपी, दाढ़ी और बुर्का हटाने की मांग की. इस दौरान एसडीएम अजय होंगे ने तत्काल हटवाने की बात भी कही और मुस्लिम समाज की आपत्ति को लेकर एक आवेदन देने को कहा. इसके बाद वहां मौजूद युवा नाराज हो गए और उपद्रवर करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने फ्लैगमार्च कर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया.
हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है. एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल है. सभी अपने घर चले गए हैं. ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- नई लक्जरी कार से करोड़ों की चरस तस्करी, शिवपुरी में आरोपी गिरफ्तार; नेपाल से लेकर जयपुर तक कनेक्शन