
School Close News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश से लोग परेशान हैं. पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव और नदी-नालें उफान पर हैं. ऐसे में बच्चों के लिए भी स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. मौसम का हाल देखते हुए इंदौर, धार और ग्वालियर जिले में जिला कलेक्टर ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिला कलेक्टर द्वारा आदेश में कहा गया है कि सभी 12वीं तक के शैक्षणिक संस्थान शनिवार, 6 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे.

इंदौर कलेक्टर ने जारी किया आदेश
इंदौर कलेक्टर ने जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार हो रही बारिश के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने 12वीं कक्षा तक शनिवार को छुट्टी घोषित की है. आदेश में कहा गया कि भारी बारिश होने के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों के कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई है.

धार जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
धार में कक्षा एक से बारहवीं तक अवकाश घोषित
धार जिला के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट होने के कारण 6 सितंबर 2025 को एक दिन के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा. बता दें कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों को जिले में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें :- Ganesh Visarjan: एमपी में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां चाकचौबंद, भोपाल में घाटों पर पुलिस और क्रेन की तैनाती
ग्वालियर में शनिवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी
ग्वालियर जिले में निरंतर हो रहीं बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने शनिवार को सभी स्कूलों के नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों व छात्राओं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों का अवकाश घोषित किया है. कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल स्कूलों के छात्रों व छात्राओं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए रहेगा.
ये भी पढ़ें :- CM मोहन यादव ने विपक्ष को बताया रावण और शुतुरमुर्ग, बोले- खतरे का सामना नहीं करते तो रेत में घूंस लेते हैं सिर