Bhilai Steel Plant Tragic accident: भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां 43 वर्षीय ठेका मजदूर देवेंद्र चन्द्राकर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है. यह हादसा बीएसपी के एसएमएस 2 में बन रही प्रोजेक्ट बिल्डिंग के निर्माण के दौरान हुआ. मजदूर शंकर नगर के मरोदा क्षेत्र के रहने वाला था. हादसे की खबर फैलते ही आस-पास काम कर रहे कर्मचारियों में खलबली मच गई.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार एसएमएस-2 में एक नई इमारत का निर्माण किया जा रहा था. निर्माण स्थल पर मजदूर ट्रॉली में ईंटें रख रहे थे. उसी दौरान देवेंद्र ने सेफ्टी बेल्ट तो पहनी हुई थी, लेकिन बेल्ट का हुक ट्रॉली से बांधकर काम कर रहा था. इसी बीच अचानक ऊपर से एक तार टूटकर गिरा जिससे साथ आया मलबा सीधे देवेंद्र पर आ गिरा. जोरदार चोट लगने से वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया.
अस्पताल पहुंचने से पहले मजदूर की मौत
हादसा लगभग शाम 5 बजे के आसपास का बताया गया है. हादसे के बाद खून से लथपथ मजदूर देवेंद्र चन्द्राकर को बीएसपी कर्मियों ने घायल देवेंद्र को तुरंत मुख्य अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
निजी कंपनी को सौंपा गया था निर्माण कार्य
देवेंद्र एक पेटी ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था और निर्माण कार्य एक निजी कंपनी को सौंपा गया था. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्लांट सुरक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक जांच शुरू की.
भिलाई भट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना देर शाम मिली थी. प्रारंभिक रूप से मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
वहीं बीएसपी PRO प्रशांत तिवारी ने बताया की उन्हें हादसे की जानकारी देर रात पता चला, मृतक मजदूर ठेकेदार के अधीन कार्य करता था, इस मामले की जाँच में हम लगे हुए है, और जाँच के बाद ही कारणों का स्पष्ट स्थिति पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए CM मोहन यादव, धीरेंद्र शास्त्री के साथ किया भोजन