विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

'राममय' हुआ रामलला का ननिहाल, CM विष्णुदेव साय ने प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बताया

Ram Mandir Celebration: CM विष्णुदेव साय ने रायपुर में लोकप्रिय दूधधारी मठ में भगवान राम के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कहा, "यह न सिर्फ देश, बल्कि पूरी दुनिया के लिए बेहद गौरव का दिन है. यह एक ऐतिहासिक दिन है. भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद की गई."

'राममय' हुआ रामलला का ननिहाल, CM विष्णुदेव साय ने प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बताया
सीएम साय ने शिवरीनारायण मंदिर में दर्शन करने के बाद जनसभा के संबोधित किया. (फोटो-X/@ChhattisgarhCMO)

Ramlalla Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha Ceremony) का जश्न मनाने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मंदिरों और विभिन्न स्थानों पर अनुष्ठान एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या (Ayodhya) के नवनिर्मित राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक क्षण है और यह न केवल देश, बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व की बात है.

साय ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में लोकप्रिय दूधधारी मठ में भगवान राम के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कहा, "यह न सिर्फ देश, बल्कि पूरी दुनिया के लिए बेहद गौरव का दिन है. यह एक ऐतिहासिक दिन है. भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद की गई."

साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का भगवान राम के जीवन से निकट संबंध है. उन्होंने कहा, "पूरा देश राममय हो गया है. यह छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व की बात है क्योंकि यह भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि है." मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया पर कहा, "मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के प्राचीन दूधधारी मठ में श्री राम दरबार के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की.'' CMO ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गौ माता को चारा खिलाया और राम भक्तों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर शुभकामनाएं दीं.

शिवरीनारायण मंदिर में CM साय ने की पूजा

साय ने बाद में अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जांजगीर-चांपा जिले के धार्मिक शहर शिवरीनारायण में आयोजित एक समारोह के दौरान सीधा प्रसारण देखा. उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और पार्टी के अन्य नेता भी थे. साय ने समारोह को संबोधित करते हुए अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक विशेष अवसर बताया और कहा कि देश के 'धान के कटोरे' के रूप में जाने जाने वाले छत्तीसगढ़ ने रामलला के लिए भोग तैयार करने के लिए 3,000 टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा था. उन्होंने कहा कि समारोह के लिए लाखों टन सब्जियां भी अयोध्या भेजी गईं. साय ने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ इस अवसर का जश्न मना रहा है क्योंकि "हमारे भांजे भगवान राम'' की मूर्ति को 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में स्थापित किया गया है.

ऐसा माना जाता है कि शिवरीनारायण वह स्थान है जहां माता शबरी ने राम के वनवास के दौरान उन्हें अपने चखे बेर खिलाए थे. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रायपुर में विभिन्न स्थानों को भगवा झंडों से सजाया गया. इन झंडों पर भगवान राम और हनुमान के चित्र थे जिन पर 'जय श्री राम' लिखा था. इस अवसर पर राज्य भर के मंदिरों और विभिन्न स्थानों पर अनुष्ठान, भंडारों और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें - Ram Mandir Inaugration : 'विष्णु' शिवरीनारायण मंदिर में की श्रीराम की पूजा, बोले-बरसों का इंतज़ार हुआ खत्म 

ये भी पढ़ें - Ram Mandir: जन्मस्थान पर रामलला के विराजने पर दुनियाभर में सामने आई जश्न की तस्वीरें, अमेरिका में भी जयश्री राम की गूंज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close